सजानपुर (अविनाश शर्मा ) : आज वार्ड नंबर 6 में बोध राज की अध्यक्षता में बैठक की गई जिसमें शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी के सांझे उम्मीदवार श्री राज कुमार गुप्ता बिट्टू प्रधान,बसपा के जिला प्रधान धर्म पाल भगत,स्त्री विंग के जिला प्रधान किरण शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित हुए।जिसमें चुनाव के संबंध में बैठक की गई।जिसमें काफी लोगों ने भाग लिया और लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला और लोगों ने उन्हें चुनावों में भारी मतों से जिताने का भरोसा दिलाया।इस मौके पर सिमी,सोनिया,कुंती देवी, ईशा,रानी, कमलेश,आशा रानी,शैली,परमजीत,तृप्ता, नीतू, नेहा, सुनीता, सोम राज,लंबरदार मोहन लाल,गगन,सुलखन, रोमी,शाम लाल,राकेश,विपन कुमार, कुमार,सिकंदर,शुभम, अजय,जॉनी, कृष्णा,बंटी, रेशभ,राजन,मिंदर पाल,मोंटी कुमार,तनिश, जोगिंद्र पाल,प्रेम चंद,राजीव,परवीन,किशोर कुमार, दीपक, मोहित,दुल्ला,यश पाल,ललित आदि मोजूद हुए।
शिरोमणि अकाली दल और बसपा की बैठक बोधराज की अगुवाई में वार्ड नंबर 6 में हुई संपन्न
- Post published:November 15, 2021