महाराज दर्शन दास जी 68वां जन्म दिवस संबंधी धार्मिक समारोह 5,6 व 7 को
बटाला, 3 दिसंबर (सुनील चंगा, अविनाश शर्मा)-हजूर महाराज दर्शन दास जी का 68वां जन्म दिवस समागम सचखंड नानक धाम दरबार महाराज दर्शन दास जी अचली गेट बाईपास में 5,6 व 7 दिसंबर को बहुत धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी सचखंडा धाम के पदाधिकारियों ने देते हुए बताया कि हजूर महाराज दर्शन दास जी के जन्म दिवस संबंधी मनाए जा रहे तीन दिवसीय समारोह संबंधी सभी तैयारियां मुकमल कर ली गई हैं व देश विदेश के कोने कोने से पहुंच रही संगत के रहन सहन संबंधी सभी प्रमुख प्रबंध किए जा चुके हैं। समारोह दौरान संत त्रिलोचन दास अपने प्रवचनों से आई हुई संगत को निहाल करेंगे व समारोह दौरान साधू संतो का मान सममान किया जाएगा। उन्होंने संगत को भारी संखया में समारोह में पहुंच कर पुण्य के भागी बनने के लिए कहा। इस समागम के उपलक्ष्य में बच्चों को किताबें और साधू संगत को कपड़े वितरित किए जाएंगे। इस अवसर पर दास अनिल खुराना, दास धनराज, दास सुनील दास, दीपक, दास सतनाम, दास अश्विनी, दास हरप्रीत, दास मोनू आदि उपस्थित थे।