ब्लाक कादियां -1 के सरकारी मिडल स्कूल में वार्षिक समारोह का आयोजन
जिला शिक्षा अधिकारी ने की शिरकत
कादियां 4 दिसंबर (अविनाश) : निकटवर्ती गांव सोहियां के सरकारी मिडल स्कूल में इंचार्ज मुख्य अध्यापक तरपिनद्र पाल सिंह के नेतृत्व में वार्षिक समारोह का आयोजन करवाया गया । इस समारोह में जिला मेंटर अंग्रेजी नरिंदर सिंह बिष्ट, जिला मेंटर विज्ञान गुरविंदर सिंह, प्रिंसिपल लखविंदर सिंह, प्रिंसिपल कमलजीत कौर ,ब्लाक नोडल अफसर विजय कुमार,ब्लॉक मेंटर अंग्रेजी राकेश कुमार, ब्लाक मेंटर गणित बलजीत सिंह, विज्ञान सतिनद्रपाल सिंह ,ब्लाक मेंटर हिन्दी मुकेश कुमार विशेष तौर पर उपस्थित हुए। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी हरपाल सिंह संधवालिया उपस्थित हुए । इस अवसर पर संबोधन करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी हरपाल सिंह संधवालिया ने जहां स्कूल के प्रबंधों की प्रशंसा की वहीं अध्यापकों तथा ब्लाक कादियां के मुखियों को पहले की तरह है अपने स्कूलों में साफ सफाई तथा प्रबंधों को मेंटेन करने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने सोहिया मिडिल स्कूल के इंचार्ज स्तर पर तरपिंद्रपाल सिंह ,परमजीत सिंह व समूह स्टाफ को उनके द्वारा किये जा रहे प्रशंसनीय कार्य के लिए सराहा तथा भविष्य में भी इसी प्रकार मेहनत करने के लिए का ।स्कूल के मुख्य अध्यापक तरपिंद्र पाल सिंह द्वारा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर सुनाई गई तथा स्कूली विद्यार्थियों द्वारा की गई उपलब्धियों का विवरण दिया गया । इस अवसर पर स्कूली छात्राओं तथा छात्रों द्वारा गिद्दा, भंगड़ा, एक्शन सांग, पेश कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध किया गया। इस अवसर पर धर प्रीत सिंह बाजवा द्वारा भी विद्यार्थियों को प्रेरित किया गया तथा स्कूल के प्रबंधों की प्रशंसा करते हुए स्कूल स्टाफ तथा मुख्य अध्यापक को बधाई दी गई । इस अवसर पर अन्यों के अतिरिक्त सूबा सिंह खैहरा लेक्चरर जोगा सिंह मनप्रीत सिंह ,प्रिंसिपल रमेश लाल , मुख्य अध्यापक अरविन्दर जीत सिंह भाटिया ,लेक्चरर राजकुमार ,जसपाल सिंह ,दिनेश कुमार , हरशरण सिंह ,रणजोध सिंह, नवदीप सिंह , बी एम बलदेव राज,परमजीत सिंह आदि उपस्थित थे ।