गुरदासपुर / सुजानपुर(अविनाश शर्मा ) : फिल्म निर्माता डॉ पवन शेरिया की ओर से देश भक्ति से प्रेरित तथा एक सच्चे हिन्दोस्तानी होने पर बनाई जा रही लघु फिल्म कुर्बानी की चल रही शूटिंग इन दिनों शहरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है पिछले दो दिन से स्थानीय ऐतहासिक काली माता मंदिर में शूटिं के दौरान जहां लोगों की भीड़ उमड़ रही है वहीं फिल्म में किरदार निभा रहे प्रसिद्ध हीरो नीटू पंधेर ने जानकारी देते हुए बताया कि 35 फाइलों में अभिनय कर चुके है और जिस फिल्म में वह शूटिंग कर रहे है उसमे एक रिज़वान नामक मुसलमान मुख्य करैक्टर है जिसमें देश भक्ति कूट कूट कर भरी हुई है और जब उसे पता चलता है कि उसका बेटा जिहाद के नाम पर दहशतगर्दों के साथ मिल गया है तो वह उसे पहले तो मना करता है लेकिन जब वह नहीं मानता तो वह उसे स्वयं गोली मार देता है जिसके बाद उसके साथ जो घटित होता है उसकी जीवनी पर फिल्मांकन किया जा रहा है। वहीं फिल्म का निर्देशन कर रहे निर्देश डी. के. ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि पठानकोट जिला एक ऐतहासिक जिला है जिसमे फिल्म मेकिंग के लिए कई स्पॉट है इसलिए जिला प्रशासन ऐसे साधन मुहैया करवाए ताकि फिल्म इंडस्ट्री इस ओर रुख करे और लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो।इस अवसर पर मुनीश महरा, रॉकी शेरिया, रोहित साइंटिस्ट, जतिंदर सरताज़, राजेश वशिष्ट, सतीश कुमार, दिलबाग, रोबिन उपस्थित थे
डॉ पवन सूर्य की ओर से देशभक्ति से प्रेरक सच्चे हिंदुस्तानी होने पर बनाई जा रही लघु फिल्म कुर्बानी की चल रही शूटिंग
- Post published:November 9, 2021