पठानकोट 15 दिसंबर (ब्यूरो) : बुधवार को एनएचएम कर्मचारियों की ओर से पंजाब सरकार के खिलाफ हल्ला बोल हड़ताल 30वें दिन भी जारी रही। एनएचएम जिला प्रधान पंकज कुमार ने कहा कि सरकार की ओर से रोजाना एनएचएम कर्मचारियों को टालमटोल करके परेशान किया जा रहा है और सरकार की ओर से पिछले कल की मीटिंग में कर्मचारियों की मांगों की तरफ ध्यान नहीं दिया गया। जिस कारण कर्मचारियों ने भारी रोष पाया जा रहा है। कहा कि एनएचएम कर्मचारियों की ओर से सरकार को सख्त चेतावनी दी जाती हैं कि अगर सरकार ने जल्द हमारी मांगों को नहीं माना तो उपमुख्यमंत्री की रिहाइश में बड़ी संख्या में रैली करके पक्का मोर्चा लगाया जाए। डॉक्टर तनवी भारद्वाज ने कहा कि अगर सरकार ने हमारी मांगों को लटकाती रही तो इस संघर्ष को ओर भी तेज करके सरकार के झूठे वादों प्रति गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। कर्मचारियों की ओर से कहा गया कि वह अपने काम पर जाकर लोगों की सेवा करना चाहते हैं परंतु बार-बार सरकार की ओर से मांगे न मानने के कारण धरना लगाने के लिए मजबूर हो रहे हैं। अगर सरकार की ओर से कोई पॉजिटिव जवाब मिलता है तो वह अपनी यूनियन के निर्देशानुसार काम पर जाने के लिए तैयार है। इस मौके डीपीएम अमनदीप सिंह, डॉ दीपाली मन्हास, डॉ विमुक्त शर्मा, स्टाफ नर्स नीतू सिंह, जीवन ज्योति, दीपिका, डॉ भावना, डॉ मंजीत कोर, प्रिया महाजन, चंदन महाजन, दीपिका शर्मा, अंकिता, पारस, जतिन कुमार, हरजिंदर सिंह बीएसए अन्य मौजूद थे।

एनएचएम कर्मचारियों की ओर से पंजाब सरकार के खिलाफ हल्ला बोल हड़ताल 30वें दिन भी जारी
- Post published:December 15, 2021
You Might Also Like

तरुण तनु म्यूजिकल ग्रुप और सत्यम कला मंच की ओर से तलाश – ए- हुनर कार्यक्रम का आयोजन

ਵੱਖ-ਵੱਖ ਸੜਕ ਹਾਦਸਿਆਂ ਵਿੱਚ ਦੋ ਦੀ ਮੌਤ,ਇੱਕ ਗੰਭੀਰ ਜਖਮੀ

ਵੱਖ ਵੱਖ ਖੇਤਰਾਂ ‘ਚ 11 ਵਾਰਦਾਤਾਂ ਨੂੰ ਅੰਜਾਮ ਦੇਣ ਵਾਲੇ 2 ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਨੂੰ ਪੁਲਿਸ ਨੇ ਕੀਤਾ ਕਾਬੂ

किसी भी संस्था,परिवार या पार्टी को चलाने के लिए अनुशासन का होना जरूरी : राजा वडिंग
