आप के चुनावी घोषणा पत्र को बनाने के लिए पार्टी नेता कुंवर विजय प्रताप प्रदेश के विभिन्न शहरों में व्यापारियों से मिले
पठानकोट 12 दिसंबर (ब्यूरो) : आप के चुनावी घोषणा पत्र को बनाने के लिए पार्टी नेता कुंवर विजय प्रताप प्रदेश के विभिन्न शहरों में व्यापारियों से मिल रहे हैं। इसी श्रृंखला के तहत कुंवर विजय प्रताप पठानकोट में पहुंचें और कारोबारियों से विशेष तौर पर मीटिग की। इस दौरान आप के हलका इंचार्ज व पठानकोट से उम्मीदवार बनाए गए विभूति शर्मा विशेष तौर पर मौजूद थे। कुंवर विजय प्रताप ने शहर के कारोबारियों से पार्टी के बनाए जाने वाले मेनिफेस्टो को लेकर चर्चा की। कहा कि प्रदेश में व्यापारियों के सुझाव लेकर ही पार्टी अपना अगला चुनाव घोषणा पत्र जारी करेगी। व्यापार मंडल पठानकोट के प्रधान अमित नैय्यर ने कुंवर विजय प्रताप को बताया कि प्रदेश और देश के विकास में अहम रोल निभाने वाले व्यापारियों की सुरक्षा के लिए भी कुछ होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसी पालिसी बनाई जाए कि 60 साल की उम्र के बाद व्यापारियों को सरकार की और से पेंशन सहायता मिले। इसके लिए भले सरकार व्यापारियों से टैक्स के साथ-साथ अतिरिक्त राशि ले और उसी पैसों से पेंशन का प्रावधान किया जाए। इसके अलावा व्यापारियों के लिए इंश्योरेंस की भी व्यवस्था होनी चाहिए। भगवान न करे कल को किसी व्यापारी के साथ कोई दुर्घटना घटित हो जाती है तो उसके पीछे परिवार को रोटी के लिए लाले न पड़े। कुंवर विजय प्रताप ने उनकी सारी बातों को ध्यान से सुनने के बाद विश्वास दिलाया कि उनकी मांगों के आधार पर ही सभी वर्गों को साथ लेकर मेनिफेस्टो तैयार किया जाएगा। इस मौके पर व्यापार मंडल पठानकोट के प्रधान अमित नय्यर, जिला चेयरमैन चाचा वेद प्रकाश, जिला प्रभारी भारत महाजन, प्रदेश सचिव एलआर सोढी, संयुक्त प्रदेश सचिव सुनील महाजन, सीनियर वाइस प्रधान राजेश पुरी, पीआरओ नरेंद्र वालिया, वाइस प्रधान सुमित महाजन व कर्ण कुद्रा, आप के को प्रेजीडेंट अनिल ठाकुर आदि मौजूद थे।