होशियारपुर 11 मार्च (PPT NEWS)
: होशियारपुर के युवक बिरेश शर्मा 23 साल ने छोटी उम्र में कनाडा जा कर अपने देश भारत का नाम रोशन किया ।बिरेश शर्मा ने सस्काटून ओपन डोर सोसाइटी कनाडा द्वारा “एनुअल वर्ल्ड डायवर्सिटी अवार्ड गाला” में 100 बिजनेस हस्तियों में शामिल बिरेश शर्मा ने “न्यू कमर इमिग्रेंट एंटरप्रेन्योर” पुरस्कार जीत कर न केवल होशियारपुर बल्कि समूचे देश भारत का नाम भी रोशन किया। 2019 में होशियारपुर से कनाडा पढ़ाई करने गए बिरेश ने पढ़ाई के साथ साथ अपनी इवेंट कंपनी “पेंडू हंटर प्रोडक्शंस” खोली। जिसके माध्यम से उन्होंने इवेंट का संचालन करना शुरू किया।कंपनी के तहत कई सांस्कृतिक गाने रिलीज किए ‘डायमंड’ सॉन्ग ने खूब वाहवाही लूटी. बिरेश ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया. उन्होंने समुदाय को एक साथ लाने, उसे आगे बढ़ाने के लिए यह पुरस्कार जीता। बिरेश शर्मा की मां श्रीमती परवीन शर्मा जी, पिता आचार्य श्री संजीव शर्मा जी और छोटे भाई गौतम शर्मा को उसकी इस उपलब्धि पर गर्व है।