भव्य ध्वजा यात्रा राममय हुआ शहर व लाइव स्क्रीन रहा आकर्षण का केंद्र
गढ़दीवाला :(योगेश गुप्ता) आज अयोध्या में भगवान राम लला जी के हुए प्राण प्रतिष्ठा के सम्बंध में भगवान श्री राम भक्तों द्वारा गढ़दीवाला में शिवाला जांज घर नजदीक कमेटी घर बड़ी श्रद्धापूर्वक महोत्सव मनाया गया ।
(जश्न मनाते हुए नोजवान)
इस दौरान सुबह सबसे पहल प्रभु भगवान श्री राम जी का आरती व संकीर्तन कार्यक्रम अजोजन किया गया । उपरांत भगवान श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा का लाइव कार्यक्रम स्क्रीन पर दिखाया गया इस दौरान सभी श्रद्धालुओं ने राम लला जी की आरती उतारी व आशीर्वाद प्राप्त किया । इस मोके हल्का टांडा विधायक जसवीर राजा गिल विस्सहेश तोर पर उपस्थित हुए व भगवान श्री राम जी का आशीर्वाद प्राप्त किया । प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद गढ़दीवाला में एक विशाल ध्वजारोहण यात्रा जो के शिवाला जांज घर से निकलकर भिव्विन बाजारों से होती मेन रोड से होती हुई फिरसे वही पर विराजी इसमे बजरंग दल गढ़दीवाला के सहयोग से निकली गयी यह यात्रा में भारी गिनती नें राम सेवकों ने जय श्री राम जी के जयकारों के साथ पूरा गढ़दीवाला राममय कर दिया । इस मौके जगह जगह यात्रा का फूल वर्ष व तरह तरह के लंगर लगाकर राम भक्तों ने शानदार स्वागत किया । जिसके उपरांत एक विशाल लंगर का अजोजन किया गया । जिसके उपरांत रात 8 बजे भव्य दीवाली मनाई गई जिसमे बड़ी संख्या में आतिशबाजी व पटाखे चलाये गए ।आज देशभर में श्री राम भक्तों में बड़ा उतसाह पाया जा रहा था ।