Prime Punjab Times

Latest news
चाइना डोर से एक ओर बच्चा हुआ जख्मी,चार टांके लगे 'ਭਾਰਤੀ ਗਿਆਨ ਪ੍ਰਣਾਲੀ' 'ਤੇ ਵਿਸ਼ੇਸ ਲੈਕਚਰ ਕਰਵਾਇਆ ਚਾਇਨਾ ਡੋਰ ਸਬੰਧੀ ਵੱਖ-ਵੱਖ ਦੁਕਾਨਾਂ ਤੇ ਪੁਲਿਸ ਵਲੋਂ ਚੈਕਿੰਗ दिन दिहाड़े चोर ने डाक्टर दंपति के घर में चोरी की वारदात को दिया अंजाम, नकदी व लाखों के गहने लेकर हु... ਡੀ.ਏ.ਵੀ ਪਬਲਿਕ ਸਕੂਲ ਗੜਦੀਵਾਲਾ ਦੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੇ ਜਿੱਤੇ ਸੋਨੇ ਦੇ ਤਮਗੇ ਸਾਂਝਾ ਅਧਿਆਪਕ ਮੋਰਚੇ ਵਲੋਂ ਸਿੱਖਿਆ ਮੰਤਰੀ ਦੇ ਹਲਕੇ 'ਚ ਰੋਸ ਰੈਲੀ 19 ਨੂੰ : ਆਗੂ ਪ੍ਰਿੰਸ ਗੜਦੀਵਾਲਾ ਦੋਆਬਾ ਕਿਸਾਨ ਕਮੇਟੀ ਪੰਜਾਬ ਵੱਲੋਂ 26 ਜਨਵਰੀ ਨੂੰ ਕੱਢੀ ਜਾਵੇਗੀ ਟਰੈਕਟਰ ਰੈਲੀ : ਸਮਰਾ ਨਾਕਾਬੰਦੀ ਦੌਰਾਨ ਪੁਲਿਸ ਮੁਕਾਬਲੇ ਵਿਚ ਇਕ ਗੈਂਗਸਟਰ ਹਲਾਕ, ਜਦ ਕਿ ਇਕ ਪੁਲਿਸ ਜਵਾਨ ਹੋਇਆ ਜਖ਼ਮੀ ਖ਼ਾਲਸਾ ਕਾਲਜ, ਗੜ੍ਹਦੀਵਾਲਾ ਵਿਖੇ ਮਨਾਇਆ ਗਿਆ ਵਿਸ਼ਵ ਹਿੰਦੀ ਦਿਵਸ ਸਕੂਲ ਖੇਡਾਂ ਚ ਪੁਜੀਸ਼ਨਾਂ ਹਾਸਿਲ ਕਰਨ ਵਾਲੇ ਖਿਡਾਰੀ ਸਨਮਾਨਿਤ

Home

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT ADVTISEMENT ADVERTISEMENT ADVERTISEMENT
You are currently viewing श्री सिद्धेश्वर मंदिर बस्सी गुलाम हुसैन से स्वामी श्री विश्वानंद सरस्वती जी एंव साथियो को अयोध्या के लिए किया विदा

श्री सिद्धेश्वर मंदिर बस्सी गुलाम हुसैन से स्वामी श्री विश्वानंद सरस्वती जी एंव साथियो को अयोध्या के लिए किया विदा

होशियारपुर, 18 जनवरी (चौधरी )

:आज श्री कालीनाथ कालेश्वर तीर्थ क्षेत्र हिमाचल प्रदेश के प्रमुख महंत स्वामी श्री विश्वानंद सरस्वती महाराज जी को अयोध्या में मर्यादा पुरषोत्तम भगवान श्री राम चंद्र जी के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के लिए श्री सिद्धेश्वर मंदिर बस्सी गुलाम हुसैन से श्रद्धांउलो ने बहुत ही उत्साह पूर्वक एक भव्य समारोह में विदा किया गया। उक्त समारोह की अध्यक्षता स्वामी उधय गिरी जी महाराज ने की एंव इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री पंजाब श्री ब्रह्मशंकर जिम्पा विशेष तौर पर पधारे इस अवसर पर होशियारपुर के राजनैतिक, समाजिक एंव धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। जो दर्शा रहे थे कि समाज के प्रतेक वर्ग में श्री राम मंदिर क़ी प्राण प्रतिष्ठा समारोह हेतु अभूतपूर्व उत्साह एंव भक्ति भाव मौजूद है। मेयर सुरिंदर कुमार शिंदा, पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, सरपंच नरवीर ठाकुर नंदी, सरपंच शंकर दास,सर्व धर्म सदभावना कमेटी के संजोयक अनुराग सूद, किड्ज पब्लिक स्कूल क़ी प्रिंसिपल आरती सूद मेहता, यश पाल शर्मा, दीपिका बस्सी, मुनीष तलवाड़, प्रोफेसर ट्रेसी कोहली एंव अन्य गणमान्य उपस्थित थे। सूद सभा रजि होशियारपुर के पधादिकारियोने इस अवसर पर राजीव सूद, अनील सूद एंव अरुण कुठयाला ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह हेतु 11 हजार रूपये की धन राशि भेंट की।कैबिनेट मंत्री जिम्पा ने स्वामी विश्वानंद जी महाराज एंव उनके साथ अयोध्या जा रहे स्वामी ईश्वरआनन्द जी तथा ठाकुर द्वारा मंदिर पटयड़िया के प्रमुख हर्षविंद्र सिंह पठानिया को मुबारकबाद देते हुए कहा की प्रभु राम सृष्टि के कण कण में विराजमान है तथा यह सभी भक्त जनो के लिए हर्षउलास व गर्व का अवसर है। उन्होंने कहा की समस्त अयोध्या नगरी क्षेत्र एक वंदनीय क्षेत्र है। इस अवसर पर सनातन धर्म संस्कृत कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर नरेश तथा विद्यार्थियों ने स्वस्ती वाचन गा कर उपस्थिति का मन मोह लिया। समारोह के अंत में शंख ध्वनि तथा बैंड बाजे के साथ स्वामी जी एंव साथियो को विदा किया गया। उपरोक्त समारोह के बाद प्राचीन मंदिर बठूला महादेव पुरानी बस्सी चबेवाल तथा ठाकुर द्वारा मंदिर पटाड़िया में भी श्रद्धांलुओं ने भी स्वामी जी तथा साथियो को आनंदपूर्वक भक्ति भाव से विदा किया। इस मौके पर सतवंत सिंह सियान, राजन सैनी, वरिन्द्र शर्मा मौजूद थे।

error: copy content is like crime its probhihated