जिला शिक्षा अधिकारी हरपाल सिंह संधवालिया ने फील्ड इनवेस्टीगेटरज को किया संबोधित
बटाला 1 नवंबर (अविनाश शर्मा) : राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली नैस सर्वेक्षण सम्बन्धी आज डाइट गुरदासपुर में फील्ड इनविजिलेटर की ट्रेनिंग करवाई गई । इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी हरपाल सिंह संधवालिया ने बताया कि सभी विषयों के ब्लॉक मैंट्रों तथा सी एच टीज को इस ट्रेनिंग के लिए नियुक्त किया गया है तथा यह ट्रेनिंग डाइट प्रिंसिपल चरण बीर सिंह के नेतृत्व में तथा डीएम गुरनाम सिंह की देखरेख में करवाई जा रही है। जिला शिक्षा अधिकारी हरपाल सिंह संधवालिया ने बताया कि 12 नवम्बर को होने वाले इस सर्वेक्षण में फील्ड इन्वेस्टीगेटर मुहैया करवाए गए स्टेशन पर पहुंचेंगे तथा प्रिंसिपल से विद्यार्थियों के रजिस्टर लेकर उनकी नियमानुसार हाजिरी विश्वसनीय बनाएंगे। इस अवसर पर डीएम सुरेन्द्र मोहन ने बताया कि यह सर्वेक्षण तीसरी पाँचवीं आठवीं तथा दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों का रेंडमली करवाया जाएगा जिसमें उनकी योग्यता तथा शिक्षण कला की जानकारी हासिल की जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने एस क्यू, टी क्यू तथा पी क्यु के बारे में भी विस्तार सहित जानकारी मुहैया करवाई । इस ट्रेनिंग में डीएम नरिंदर सिंह बिष्ट डीएम पंजाबी सुरेंद्र मोहन तथा डीएम गुरविंदर सिंह विशेष तौर पर चंडीगढ़ से ट्रेनिंग हासिल करने के बाद फील्ड इन्वेस्टिगेटर्स को नया सम्बन्धी नुक्तों के बारे में गहनता से जानकारी मुहैया करवाई गई । इस अवसर पर उनके साथ मीडिया कॉडिनेटर गगनदीप सिंह कमल, मुकेश कुमार कुलबीर सिंह, डी एम हिन्दी परमजीत सिंह, इंद्रजीत शर्मा राजकुमार, सुरिंदर मोहन , योगेश नवनीत कौर रिसोर्स पर्सन राजबीर को स्टेट रिसोर्स पर्सन आदि उपस्थित थे ।