बटाला (अविनाश शर्मा )
पुलिस को दिए गए सबूतों के आधार पर भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है — इंद्रमोहन सोढ़ी
: बटाला पुलिस से शिकायत करने पर पीड़िता को आज तक न्याय नहीं मिला है, जबकि पुलिस हमेशा पीड़िता को समझौते के लिए मनाने की कोशिश करती रही है। इसके चलते चंडीगढ़ पंजाब जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पत्रकारों ने पुलिस के आला अधिकारियों के साथ कई बैठकें कीं, लेकिन आज तक कोई नतीजा नहीं निकला और पुलिस हमेशा पीड़ितों को दबाने की कोशिश करती रही। याद रहे कि एक सप्ताह पहले एक एनआरआई परिवार ने पीड़िता को अपने घर बुलाया और बंधक बनाकर बदतमीजी की थी।. इस मौके पर जर्नलिस्ट एसोसिएशन पंजाब के उपाध्यक्ष जगतपाल महाजन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अगर सोमवार दोपहर 12 बजे तक पीड़िता को न्याय नहीं मिला तो एसएसपी दफ्तर के बाहर धरना दिया जाएगा। चंडीगढ़ पंजाब जर्नलिस्ट एसोसिएशन के बटाला अध्यक्ष सरदार इंदर मोहन सिंह सोढ़ी ने कहा कि अगर पत्रकारों को न्याय पाने के लिए इतनी लड़ाई लड़नी पड़ रही है तो आम जनता को बटाला पुलिस से कैसे न्याय मिल सकता है? पीड़िता एक पत्रकार की पत्नी है, इसलिए पत्रकार समाज पीड़ितों को न्याय दिलाकर रहेगा, चाहे कुछ भी करना पड़े। इस मौके पर सीनियर उप अध्यक्ष पंजाब संजीव नैयर , अनीता बेदी,सुबाश सहिगल , नीरज शर्मा, निखिल मेहरा, मन्नी शर्मा, राघव सहगल, राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।