जिला गुरदासपुर में 258 स्कूलों ने लिया इस सर्वेक्षण में भाग
बटाला 12 नवम्बर (अविनाश शर्मा) : शुक्रवार देश के विभिन्न प्रायवेट सरकारी एडेड स्कूलों में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण करवाया गया। जिसमें तीसरी पाँचवीं आठवीं तथा 10 वीं कक्षा की निश्चित किये गये छात्रों की संख्या लेकर शिक्षा की गुणवत्ता को आंकने हेतु टैस्ट बुकलेट्स मुहैया करवाई गईं। आज के इस सर्वेक्षण में जिला गुरदासपुर के 258 स्कूलों ने इस सर्वेक्षण में भाग लिया। इस सर्वेक्षण में तीसरी तथा पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों की परीक्षा सुबह साढ़े 10:30 बजे से 12 बजे तक तथा आठवीं तथा दसवीं कक्षा के छात्रों का सर्वेक्षण सुबह 10:30 बजे से साढ़े 12:30 बजे तक लिया गया। जिसमें कुल 70 प्रशन विद्यार्थियों के सर्वेक्षण हेतु रखे गए थे। इस परीक्षा को कंडक्ट करवाने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी हरपाल सिंह संधवा लिया इसके नोडल अफसर थे तथा जिले के विभिन्न ब्लाकों के विभिन्न विषयों के मेंटरज , ई टी टी कर रहे विद्यार्थीयों को बतौर फील्ड इन्वेस्टिगेटर नियुक्त किया गया था तथा सी बी एस ई स्कूलों में पढ़ाने वाले अध्यापकों को ऑब्जर्वर लगाकर भेजा गया था। इस सर्वेक्षण के लिए फील्ड इन्वेस्टीगेटर द्वारा स्कूल के मुखियों द्वारा करवाए गए सभी प्रबंधों का जायजा लिया गया तथा तथा सर्वेक्षण को आरंभ करवाया गया। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण सन 2017 में हुआ था जिसमें राजस्थान पूरे देश भर में पहले स्थान पर रहा था,लेकिन इस बार पंजाब को पहले स्थान पर लाने हेतु पूर्व शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार द्वारा अथक प्रयास किये गये थे, जिला शिक्षा अधिकारी हरपाल सिंह संधवालिया के नेतृत्व में करवाए गए इस सर्वेक्षण से जिले के भी प्रथम आने के पूरी उम्मीद लगाई जा रहे हैं। स्थानीय वेदकौर आर्य गर्ल्स सीनियर सेकंडरी स्कूल में टीसी पांचवीं तथा दसवीं कक्षा के सर्वेक्षण हेतु फील्ड इन्वेस्टिगेटर मुकेश कुमार सिमरतपाल सिंह पड्डा , कृतिका तथा कमलजीत कौर , ऑब्जर्वर निशु महाजन ने बताया कि वेदकौर स्कूल में तीनों कक्षाओं का सर्वेक्षण बहुत ही सही ढंग से करवाया गया है तथा विद्यार्थियों तथा अध्यापकों में इस सर्वेक्षण को लेकर काफी उत्साह पाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि साढ़े 10 बजे ए टी यू की बुकलेट जारी करने के बाद पौने 1 बजे पी क्यू, टी क्यों तथा एस क्यू , की बुकलेट मुहैया करवाई गई जिससे विद्यार्थियों अध्यापकों तथा स्कूल मुखी द्वारा बहुत ही रुचि से भरा गया । इस सर्वेक्षण के दौरान जिला नोडल अफसर डीएलसी द्वारा विभिन्न स्कूलों में विजिट करके सर्वेक्षण का औचक निरीक्षण भी किया गया। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल ममता डोगरा द्वारा विशेष सहयोग दिया गया ।