पठानकोट 10 नवंबर (ब्यूरो) : ढाकी रेलवे फाटक के पास बनाए जा रहे रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य का विधायक अमित विज का दौरा किया गया। इस दौरान विधायक अमित विज ने कहा कि उक्त ओवरब्रिज के कार्य 45 फीसद से अधिक का काम पूरा हो चुका है। रेलवे पुल का निर्माण पूरा होने के बाद यहां शहर की एक तिहाई आबादी को फाटक बंद होने के कारण पेश आ रही परेशानी से राहत मिलेगी, वहीं जिससे फाटक बंद रहने की वजह से घंटो जाम में फंसने की मुसीबत से भी लोगों को छुटकारा मिलेगा। उन्होंने कहा कि अपने चुनावी वायदे में उन्होंने पठानकोट की जनता से वायदा किया था कि वह चिर लंबित कैंट स्टेशन के फाटक की समस्या का समाधान करवाएंगे। जिसके तहत ढाकी रेलवे फाटक पर बनाए जा रहे रेलवे ओवरब्रिज का 45 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। आगामी कार्य के लिए रेलवे को भेजी गई ड्राइंग पारित हो चुकी है। आने वाले दिनों में काम में तेजी लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अगले छह महीनों के भीतर काम पूरा हो जाएगा। जिसके बाद फाटक बंद की समस्या से पूरी तरह राहत मिल जाएगी।
LATEST.. रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य का विधायक अमित विज ने किया दौरा
- Post published:November 10, 2021