Prime Punjab Times

Home

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT ADVTISEMENT ADVERTISEMENT ADVERTISEMENT
You are currently viewing LATEST.. अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से छह नई उड़ानें जल्द :  औजला

LATEST.. अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से छह नई उड़ानें जल्द :  औजला

अमृतसर,6 नवंबर,ब्यूरो चीफ) : अमृतसर से लोकसभा सदस्य गुरजीत सिंह औजला ने आज निदेशक, एयरपोर्ट अथॉरिटी से मुलाकात की। इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि अमृतसर को जल्द ही छह नई घरेलू उड़ानें मिल रही हैं।

उन्होंने कहा कि इनमें दिल्ली के लिए तीन, मुंबई के लिए दो और श्रीनगर के लिए एक फ्लाइट शामिल है.ऐसा लग रहा था.

औजला ने कहा कि ये छह उड़ानें गो एयर द्वारा शुरू की जा रही हैं। उड़ानें 11 नवंबर से शुरू होंगी। उन्होंने कहा कि इससे न केवल अमृतसर में पर्यटकों के आगमन में वृद्धि होगी बल्कि रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।

error: copy content is like crime its probhihated