पठानकोट 5 जनवरी (अविनाश) : सिविल अस्पताल पठानकोट में आज उस समय अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया, जब सिविल अस्पताल की पहली मंजिल पर स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के नजदीक अचानक आग लग गई | इस घटना की शुरुआत में कार्यालय के नजदीक हर जगह धुंआ फैलना शुरू हो गया और वहां से सभी कर्मचारियों ने बाहर निकल कर अपने आप को बचाना शुरू किया | इसके बाद देखते ही देखते धुएं के बाद आग की लपटें तेजी से फैलने लगी, इस आग लगने की घटना के बारे में तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया हालांकि फायर ब्रिगेड के आने से पहले अस्पताल में स्टाफ की ओर से आग को बुझाने की मशक्कत की गई लेकिन आप की लपटें तेजी से आगे बढ़ रही थी इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने तुरंत मौके पर पहुंच आग पर काबू पाने के लिए पानी की बौछारें की| काफी समय की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया हालांकि आग लगने के कारणों के बारे में पता नहीं चल पाया है और साथ ही इस आग की वजह से हुए नुकसान के बारे में बाद में जांच करके अधिकारियों द्वारा जानकारी दी जाएगी |
BREAKING.. सिविल अस्पताल की पहली मंजिल पर स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के नजदीक अचानक भयानक आग..
- Post published:January 5, 2022