मेलबर्न (PPT NEWS )
— मुख्य अतिथि सांसद ट्रंग लूं ने ब्राह्मण सभा ऑस्ट्रेलिया के प्रयासों की की प्रशंसा
: हर साल की तरह इस साल भी लगातार चौथी बार भगवान परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में ब्राह्मण सभा ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया । मंच का संचालन डॉक्टर रितेश चुघ एवं वैदिक ग्लोबल कॉन्सेप्ट स्कूल के वरिष्ठ सदस्य सोनीला शर्मा ने बाखूबी से किया।इस दौरान पंडित विकास शर्मा ने विधिपूर्वक 11 हवन कुंडीय यज्ञ करवाए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ऑस्ट्रेलिया की लिबरल पार्टी के सांसद ट्रंग लूं एवं ऑस्ट्रेलिया के विभिन्न विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी पहुंचे। इस दौरान बच्चों ने धार्मिक भजनों पर नृत्य किया। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्राह्मण सभा ऑस्ट्रेलिया को भगवान परशुराम जन्मोत्सव की बधाई दी। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण सभा ऑस्ट्रेलिया के अपनी कम्युनिटी को लेकर किए जा रहे कार्य प्रशंसनीय है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्राह्मण सभा ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष चंद्र शर्मा, चेयरमैन हरप्रीत भारद्वाज, वरिष्ठ सदस्य विशाल शर्मा ने सभी संगठनों का पहुंचने पर तह दिल से धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण सभा ऑस्ट्रेलिया का मुख्य लक्ष्य है लोगों को अपनी संस्कृति से जोड़े रखना है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम सभी सहयोगियों के साथ से ही संपन्न होते हैं। इस दौरान मुख्य अतिथि सांसद ट्रंग लूं विशेष अतिथियों को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। भगवान परशुराम के जयकारों से मेलबर्न में भक्तिमय माहौल देखने को मिला। श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न व्यंजनों के लंगर का प्रबंध किया गया। यहां पर पूर्व महिला सांसद कौशल्या बघेला, वैदिक ग्लोबल के डायरेक्टर राकेश रायजादा, श्री दुर्गा टेंपल के सचिव ऋषि प्रभाकर, ओवरसीज भाजपा ऑस्ट्रेलिया के पंजाब कन्वीनर केतन राज्यपाल, आजाद शर्मा , शिशु मंदिर के प्रबंधक योगेश भट्ट, मां वैष्णो देवी मंदिर के प्रबंधक जितेंद्र चड्डा, पंकज शर्मा, साहित्य परिवार से डॉक्टर सुभाष शर्मा, डॉ अजय शर्मा , मोनिका रायजादा, दीपक कालिया, दलबीर सिंह ढींडसा, सौरभ शर्मा, केशव शर्मा अंशुमन व अन्य मौजूद रहे।