Prime Punjab Times

Latest news

Home

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT ADVTISEMENT ADVERTISEMENT ADVERTISEMENT
You are currently viewing बबिता खोसला सैंकड़ों साथियों सहित काहनुवान…

बबिता खोसला सैंकड़ों साथियों सहित काहनुवान…

बबिता खोसला सैंकड़ों साथियों सहित काहनुवान रैली में शामिल होने के लिए हुई रवाना

कादियां 2 दिसम्बर (अविनाश) : कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के आगमन को लेकर काहनूवान में रखी गई विशाल रैली में शामिल होने के लिए महिला आयोग की इंचार्ज बबिता खोसला के नेतृत्व में कादियां से 3 बसों का एक विशाल जत्था रवाना हुआ । इस अवसर पर जानकारी देते हुए बबिता खोसला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जरूरतमंद परिवारों ग़रीबों और आम लोगों की पार्टी है तथा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पिछले समय के दौरान लोगों के हित में कार्य करने प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि बिजली बिलों के बकायों को माफ करना तथा बिलों के यूनिट का चार्ज कम करना रजिस्टर्ड मज़दूरों के खातों में ₹ डालना तथा अनेकों ऐसे कार्य है जो मुख्यमंत्री द्वारा किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज पंजाब प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू विधानसभा हलका कादियां के विधायक फतेहजंग सिंह बाजवा सहित इस क्षेत्र के लोगों को संबोधित करेंगे तथा अपनी पार्टी की नीतियों तथा सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में रोशनी डालेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि वह आज इस रैली में शामिल होने के लिए सैंकड़ों लोगों सहित 3 बसों में लेकर जा रही हैं । इस अवसर पर उनके साथ मसीह भाईचारे के लोग भी उपस्थित थे। गाडि़यों के रवाना होने से पूर्व महिला आयोग की इंचार्ज बबिता खोसला द्वारा कांग्रेस जिंदाबाद के नारे लगाए गए तथा क़ाहनुवान की ओर कूच किया गया।

error: copy content is like crime its probhihated