जिले में डेंगू का प्रकोप हुआ कम,24 सैंपलों में से 6 लोग पॉजिटिव
पठानकोट 18 नवंबर (अविनाश) : जिले में डेंगू का प्रकोप लगभग खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है। बुधवार को अस्पताल की लैब की ओर से लिए गए 24 सैंपलों में से 6 लोग पॉजिटिव निकले और 18 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई। सितंबर व अक्टूबर माह में डेंगू वार्ड मरीजों के फुल रहने के बाद अब वीरान सा दिखाई देने लगा है क्योंकि उक्त वार्डों में इक्का दुक्का लोग ही डेंगू से पॉजिटिव अपना इलाज करवा रहे हैं। बुधवार को जो 6 लोग डेंगू से पॉजिटिव आए हैं उनमें से 3 पुरुष व 3 महिलाएं है और जिले में डेंगू केसों की संख्या बढ़ाकर कुल 1697 हो गई है। डा.साक्षी ने बताया अब तक 3308 लोगों के डेंगू सैंपल लिए गए हैं। दूसरी ओर हेल्थ इंस्पेक्टर अविनाश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को सर्वे टीम की ओर से डेंगू से प्रभावित एरिया ईसानगर, लमीनी, सुजानपुर, ग्रीन एवेन्यू कॉलोनी, शाहपुर चौंक व काजीपुर मोहल्ला में सर्वे करवाकर फॉगिंग व कीटनाशक स्प्रे करवाया गया है। जिन 6 लोगों की रिपोर्ट डेंगू से पॉजिटिव आई उनमें से आनंदपुर टंकी से 55 वर्षीय महिला, कबीर नगर से 70 वर्षीय व्यक्ति, खानपुर चौक से 17 वर्षीय युवक, मनवाल से 48 वर्षीय महिला, सुजानपुर से 27 वर्षीय महिला व लमीनी से 28 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया।