ALERT…जिले में 3 लोगों की रिपोर्ट करोना पॉजिटिव, 2 लोगों की मौत की हुई पुष्टि
पठानकोट 23 नवंबर (अविनाश) : कोरोना को लेकर जहां पिछले कुछ दिनों से राहत थी वहीं सोमवार को जिले में दो लोगों की कोरोना से मृत्यु होने की स्वास्थ्य विभाग की ओर से पुष्टी की गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए बुलेटिन में जुगियाल कालोनी से 46 वर्षीय व्यक्ति व गांव झलोआ से 85 वर्षीय वृद्घ ने कोरोना के चलते दम तोड़ दिया जिसके चलते जिले में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता हुआ 425 पहुंच गया। दूसरी ओर 3 लोगों की कोरोना से पॉजिटिव होने की भी जानकारी दी गई जिसमें जुगियाल से 85 वर्षीय वृद्घ, गांव भोआ से 57 वर्षीय व्यक्ति व 53 वर्षीय महिला पॉजिटिव पाई गई। वहीं दूसरी ओर 3 लोगों ने कोरोना के चलते रिकवर कर लिया। जिसके चलते जिले में अब एक्टिव केसों की संख्या 37 हो गई।
इस संबध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डा.रूबिन्द्र कौर ने बताया कि जिले में अब तक 18,896 लोग पॉजिटिव हो चुके हैं जिनमें से 18,434 लोग रिकवर हो चुके हैं और कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 425 पहुंच गया। उन्होंने बताया कि आर.टी.पी.सी.आर. अमृतसर में भेजे गए 562 सैंपलों में से 562 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई। रैपिड एंटीजन टैस्ट में लिए गए 67 सैंपलों में से एक सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव व 66 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई। उन्होंने बताया कि निजी लैब से 2 सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को 856 लोगों के सैंपल लिए गए जिनकी रिपोर्ट आनी शेष है।