ALERT.. जिले में डेंगू के 11 सैंपलों में से 4 सैंपलों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
पठानकोट 23 नवंबर (अविनाश) : जिले में डेंगू का प्रकोप लगभग खत्म हो गया है। सोमवार को अस्पताल की लैब की ओर से लिए गए 11 सैंपलों में से 4 सैंपलों की रिपोर्ट डेंगू से पॉजिटिव आई। पिछले माह में यहां डेंगू वार्ड मरीजों के फुल रहने के बाद अब विरान सा दिखाई देने लगा है क्योंकि वार्डों में अब एक-दो ही डेंगू से पॉजिटिव मरीज ईलाज करवा रहे हैं। सोमवार को जो 4 लोग डेंगू से पॉजिटिव आए हैं उनमें से 2 पुरुष व 2 महिलाएं है और जिले में डेंगू केसों की संख्या बढ़कार कुल 1713 हो गई है। डा.साक्षी ने बताया अब तक 3354 लोगों के डेंगू सैंपल लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को सर्वे टीम की ओर से डेंगू से प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे किया गया और उनके साथ स्प्रे टीम भी उपस्थित थी। उन्होंने बताया कि सर्वे दौरान टीम को यहां मच्छरों का लारवा मिला उन्हें मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। उन्होंने बताया कि जिन 4 लोगों की रिपोर्ट डेंगू से पॉजिटिव आई है उनमें से बुंगल से एक महिला, आनंदपुर से एक व्यक्ति, अवांखा से एक युवती व लमीनी से एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया।