पठानकोट 10 नवंबर (अविनाश शर्मा) : जिले में मंगलवार को एक बार फिर डेंगू से पॉजिटिव केसों की संख्या में बढ़ोतरी हुई। मंगलवार को लिए गए 54 सैंपलों में से 16 लोग पॉजिटिव निकले हैं। जिनमें से 5 बच्चे, 7 पुरुष व 4 महिलाएं शामिल थी। जो 16 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें से पठानकोट से 12 लोग तथा 4 लोग ग्रामीण क्षेत्रों से पॉजिटिव पाए गए। जिसके चलते जिले में कुल केसों का आंकड़ा 1630 पहुंच गया। दूसरी ओर जिले में बेशक डेंगू के केसों में कमी जरूर आई है लेकिन स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार डेंगू पीडि़त क्षेत्रों का सर्वे करवाया जा रहा है। डा.साक्षी ने बताया कि मिशन रोड, इसा नगर व कबीर नगर के आसपास करीब 100 घरों का सर्वे कर कीटनाष्क दवाई का सर्वे किया गया है। डा.साक्षी ने बताया कि जिले में अब तक कुल 3187 लोगों के डेंगू संबधी सैंपल लिए गए हैं जिनमें अब तक कुल 1630 लोग पॉजिटिव निकल चुके हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बेशक डेंगू का प्रभाव थोड़ा सा कम हुआ है लेकिन इसके बावजूद लोग जागरूक होकर अपने घरों में लारवे संबधी स्वच्छता रखे अगर उन्हें कहीं भी लारवा मिलता है तो वह विभाग को जानकारी दें। इसी कड़ी में निगम की ओर से भी डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में फॉगिंग करवाई गई तथा लोगों को जागरूक किया गया।
इन क्षेत्रों में पाए गए डेंगू पीडि़त
मंगलवार को जिन 16 लोगों की रिपोर्ट डेंगू से पॉजिटिव आई उनमें से आनंदपुर मोहल्ला से 11 वर्षीय बच्ची, सिहोड़ा से 19 वर्षीय युवती, बसंत कालोनी से 5 वर्षीय बच्चा, मोहल्ला साहिब जादियां से 15 वर्षीय बच्चा, गांव नरोट मैहरा से 30 वर्षीय व्यक्ति, ढांगू पीर से 27 वर्षीय व्यक्ति, मिरजापुर से 35 वर्षीय महिला, इसा नगर से 26 वर्षीय व्यक्ति, ढाकी रोड से 46 वर्षीय महिला, प्रीत नगर से 16 वर्षीय बच्ची, बजरी कंपनी से 22 वर्षीय व्यक्ति, चार्जियां मोहल्ला से 18 वर्षीय महिला, कश्मीरी मोहल्ला से 21 वर्षीय व्यक्ति, पठानकोट से 11 वर्षीय बच्ची, आनंदपुर से 18 वर्षीय व्यक्ति व काजीपुर से एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया।