बटाला (अविनाश शर्मा )
श्री अचलेश्वर धाम में विश्व प्रसिद्ध गायक देव चंचल के भजन मां मुझे तेरी जरूरत है पर झूम उठे श्रद्धालु
ऑस्ट्रेलिया ब्राह्मण सभा के चेयरमैन हरप्रीत भारद्वाज ने विशेष तौर पर की शिरकत
शहर के विभिन्न संगठनों ने प्रसिद्ध गायक देव चंचल एवं चेयरमैन भारद्वाज को भगवान परशुराम की प्रतिमा एवं श्री भागवत गीता सहित किया सम्मानित
27 सितंबर : महामाई के पहले नवरात्रि के दिन श्री अचलेश्वर धाम में माता की चौकी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्व में प्रसिद्ध धार्मिक गायक देव चंचल ने हिंदू धर्म की मर्यादा अनुसार श्री गणेश वंदना से मां की चौकी की शुरुआत की। वही इस अवसर पर विशेष तौर पर आस्ट्रेलिया ब्राह्मण सभा मेलबर्न के चेयरमैन हरप्रीत भारद्वाज पहुंचे। वही इस अवसर पर शहर के विभिन्न राजनीतिक धार्मिक सामाजिक संगठन के पदाधिकारी भी पहुंचे।
देव चंचल के भजनों पर पंडाल में बैठे श्रद्धालु झूम उठे। मां मुझे तेरी जरूरत है के भजन के गुणगान से संगत निहाल हो गई।
इस अवसर पर ऑस्ट्रेलिया ब्राह्मण सभा के चेयरमैन हरप्रीत भारद्वाज ने श्री अचलेश्वर धाम ट्रस्ट के मुख्य सेवादार पवन कुमार पम्मा को उनके धार्मिक हितकार्य के लिए उन्हें भगवान परशुराम की प्रतिमा देकर सम्मानित किया।
ग्लोबल सनातन सेवा सोसायटी के राष्ट्रीय प्रधान आजाद शर्मा, सर्व शक्ति दल के प्रधान एवं शिवसेना टकसाली के राष्ट्रीय उप प्रधान अंकित अग्रवाल, शिवसेना समाजवादी नेता एवं मानव सेवा संस्थान के प्रधान विजय प्रभाकर, जर्नलिस्ट एसोसिएशन रजिस्टर्ड पंजाब के प्रधान जोगिंदर अंगूराला, जिला चेयरमैन रछपाल सिंह बिट्टू, प्रसिद्ध समाज सेवक डॉ विनोद शर्मा, भगवान परशुराम ट्रक यूनियन ट्रस्ट के सदस्य विकास शर्मा , शिवसेना समाजवादी के जिला चेयरमैन नरेंद्र वर्मा , सेफ ह्यूमन लाइफ सोसायटी के वरिष्ठ पदाधिकारी विकास अग्रवाल ने विदेश में सनातन धर्म प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विश्व प्रसिद्ध गायक देव चंचल एवं ऑस्ट्रेलिया ब्राह्मण सभा के चेयरमैन हरप्रीत भारद्वाज को भगवान परशुराम की प्रतिमा सहित श्री भागवत गीता देकर सम्मानित किया।
प्रसिद्ध गायक देव चंचल ने कहा कि उनके मन को काफी खुशी मिल रही है कि उन्हें बटाला के श्री अचलेश्वर धाम में 33 कोटि देवी देवताओं की चरण छु धरती पर मां का गुणगान करने का अवसर मिला है। वही विशेष तौर पर पहुंचे ऑस्ट्रेलिया ब्राह्मण सभा के चेयरमैन हरप्रीत भारद्वाज ने कहा कि श्री अचलेश्वर धाम ट्रस्ट के मुख्य सेवादार पवन कुमार पम्मा द्वारा करवाए जा रहे धार्मिक समागम नौजवान पीढ़ी को अपने धर्म के प्रति जागरूक करने के लिए सबसे सफल प्रयास है।
उन्होंने कहा कि आस्ट्रेलिया ब्राह्मण सभा पवन कुमार पम्मा की तरफ से भविष्य में भी होने वाले हर तरह के धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए वचनबद्ध है।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता वरिंद्र शर्मा, राजेंद्र शर्मा, मनजीत हंस पाल, लवली कुमार अरुण सेखड़ी ,डॉक्टर , संजू मेहता अमरीक सिंह, सोनू पाल सिंह, संजीव बंधन, सोनी पहलवान, अंकित प्रभाकर , नीरज शर्मा, जोबन, चिराग शर्मा, सुषमा शर्मा किरना शर्मा, शिवा कुमार अन्य मौजूद थे।








