पठानकोट 28 दिसंबर (ब्यूरो) : एसएसपी सुरेंद्र लांबा के दिशा निर्देश अनुसार नशे पर लगाम लगाते हुए आज नगल थाना के एएसआई राम लुभाया ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव अदोई के पास श्री गुरु तेग बहादुर कैशर के पास एक व्यक्ति को 80 बोतलों सहित पकड़ने में सफलता हासिल की है जानकारी के अनुसार नगल थाने के एएसआई राम लुभाये ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली की गांव अदोई के पास श्री गुरु तेग बहादुर क्रेशर के पास एक व्यक्ति हिमाचल के गांव टिब्बी की ओर से शराब लेकर पंजाब में बेचने का काम करता है जिस पर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उस व्यक्ति को मौके पर ही दबोच लिया और उस व्यक्ति से प्लास्टिक में भरे 2कैन जिसमें चार्लीस चार्लीस बोतल शराब की पकड़ी है पकड़े गए व्यक्ति की पहचान सुखविंदर उर्फ पोलो पुत्र कुंदन लाल बांसी डिब्बी हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है।

80 बोतलें अवैध शराब सहित एक व्यक्ति काबू
- Post published:December 28, 2021