पठानकोट 4 जनवरी 2022(अविनाश शर्मा ) : आज आरएसडी हस्पताल शाहपुर कंडी मे 15 से 18 साल तक के बच्चों की वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई जिसका शुभारंभ आदरणीय सिविल सर्जन डॉ रुविंदर कौर पठानकोट जी के द्वारा किया गया। अस्पताल में स्कूल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन के टीके लगाए गए कुल बच्चों को वैक्सीनेशन की गईl इस मौके पर जिला टीकाकरण अफसर डॉक्टर दरवार राज, सीनियर मेडिकल अफसर इंचार्ज आरएसडी अस्पताल डॉ किरण बाला ,डॉ सुशील आदि हाजिर थेl इसके इलावा आपको यह जानकारी भी दी जा रही है कि सीनियर सेकेंडरी स्कूल ग्रोटा में 15 से 18 साल तक के बच्चों को वैक्सीनेशन का काम पूरे जोर शोर से चल रहा है। सिविल सर्जन पठानकोट की तरफ से यह जानकारी दी गई है कि कोरोना के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए स्कूल बंद रखने के निर्देश मिले हैं इसीलिए जिला सेहत विभाग की तरफ से लोगों की सेहत सुरक्षा की जिम्मेदारी पूरी निष्ठा से निभाई जाएगीl इसीलिए सेहत विभाग की तरफ से जिला शिक्षा अधिकारी के साथ संपर्क करके जिला पठानकोट के अर्बन और शहरी क्षेत्र में हर एक ब्लॉक में तीन से चार स्कूलों की लिस्ट बनाई जाएगी जिसमें सेहत विभाग की टीमें जाकर 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीनेशन करेंगे, यह सूचना स्कूल के अध्यापकों को दे दी जाएगी और स्कूल के अध्यापक फोन के द्वारा, व्हाट्सएप मैसेज के द्वारा बच्चों और बच्चों के माता-पिता के साथ संपर्क करके सूचना दे देंगे lआप सबको यह अपील की जाती है कि सारे बच्चों के माता-पिता अपना पूरा सहयोग दें मैसेज मिलने पर बच्चों को स्कूल में वैक्सीनेशन के लिए जरूर भेजा जाएl आपके लिए यह सुविधा स्कूलों में ही दी जा रही है ताकि बच्चों को इधर-उधर समय बर्बाद ना करना पड़े इसीलिए अपना पूरा सहयोग दें आपके सहयोग के साथ ही हम मिलकर क्रोना को मात दे सकते हैं वैक्सीनेशन के साथ-साथ सभी को यह अपील भी है कि बिना मासक के घरों से बाहर ना निकले, ज्यादा भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाने से गुरेज करें, दूरी बनाकर रखें ,हाथों की सफाई रखें, बाजार में गंदी जगहों पर जाकर खाने-पीने का भी परहेज किया जाए, खांसी, बुखार ,जुकाम जैसे लक्षण पाए जाने पर नजदीकी सेहत केंद्र में जाकर चेकअप करवाई जाए। अगर कोई क्रोना के लक्षण पाए जाते हैं तो घर में ही पूरी सावधानी के साथ आइसोलेट किया जाए ज्यादा खतरे की हालत में अस्पताल दाखिल होना बहुत जरूरी है ताकि कोई भी अनसुखावीं घटना ना घंटे। सभी सावधानियों का पालन करें और सुरक्षित रहें।
15 से 18 साल तक के बच्चों की वैक्सीनेशन की शुरुआत की : सिविल सर्जन डॉ रुविंदर कौर
- Post published:January 4, 2022