बटाला 21 दिसम्बर (अविनाश शर्मा) पुलिस जिला बटाला के एस.एस.पी मुखविन्द्र सिंह भुल्लर द्वारा हरजीत सिंह सब इंसपैक्टर को शहर का ट्रैफिक इंचार्ज का कार्यभार सौंपा गया। इस अवसर पर ट्रैफिक इंचार्ज का कार्यभार संभालने के बाद हरजीत सिंह ने कहा कि बटाला की ट्रैफिक की समस्या के समाधान के लिए विशेष ध्यान देकर सेवा करूँगा। हरजीत सिंह ने कहा कि एस. एस. पी द्वारा मुझे जो जिम्मेवारी सौंपी गई है उसे मैं तह दिल से निभाऊँगा।
हरजीत सिंह सब इंसपैक्टर को शहर का ट्रैफिक इंचार्ज का कार्यभार सौंपा
- Post published:December 21, 2021