सुजानपुर (सुनील चंगा / अविनाश) : सुजानपुर में स्वामी विवेकानंद सेवा समिति की मासिक मीटिंग अर्जित की गई जिसमे में सुजानपुर विधानसभा के अकालीदल बसपा के सांझे उम्मीदवार एवं समिति के चेयरमैन श्री राज कुमार गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित हुए। समिति की बैठक में हाजिर सदस्यों ने गुप्ता को फूलों के हार पहना कर सम्मानित किया एवं सभी सदस्यों ने गुप्ता को इलेक्शन में तन मन धन से सहयोग का विश्वास दिलाया। बैठक में सभी मेंबर्स ने इलेक्शन में जीत के लिए सुझाव दिए । समिति के अध्यक्ष श्री रमेश कुमार शर्मा ने आये हुए मेंबर्स का धन्यवाद किया।बैठक में वाईस चेयरमैन चेतन महाजन.सेक्रेटरी मास्टर करनेश,खजाँची मनोहर लाल,संजय महाजन,सुभाष अबरोल, तनव महाजन,चेतन मेहरा,नवल शर्मा,राजेश महाजन,वीरेन्दर लूथरा,सूरज महाजन,विट्टी महाजन,योगेश शर्माऔर समीर महाजन आदि उपस्थित हुए।
स्वामी विवेका नंद सुजानपुर की मासिक मीटिंग आयोजित
- Post published:November 25, 2021