स्वतंत्रता सेनानी हंसराज सरकारी माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल घरोटा में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन
पठानकोट 4 दिसंबर (ब्यूरो) : स्वतंत्रता सेनानी हंस राज सरकारी माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल घरोटा में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें सैक रेस, लेमन रेस, 100 मीटर दौड़ इत्यादि खेलों में छात्रों ने भारी उत्साह से भाग लिया। इसका उद्घाटन स्कूल प्रिसिपल पंकज महाजन ने किया व कहा कि खेल मनुष्य के सर्वपक्षीय विकास में मील पत्थर है। हमें पढ़ाई के साथ खेलों की ओर भी ध्यान केंद्रित करना चाहिए, ताकि अनुशासन और प्रतियोगिता की भावना पैदा हो सके। इस दौरान ओवरआल प्रतियोगिता में टैगोर हाउस विजेता रहा, जबकि महाराणा प्रताप हाउस दूसरे, शिवाजी हाउस तीसरे व लक्ष्मीबाई हाउस चौथे स्थान पर रहा। सैक रेस लड़कियों में अनामिका विजेता रही, जबकि लंगड़ी दौड़ में मानसी, दीपिका, रूकिया, रूसाना विजेता रही। अंत में प्रिसिपल पंकज महाजन ने विजेताओं को पुरस्कृत करते भविष्य में और मेहनत करने को कहा।