सीमावर्ती क्षेत्र से हो रही नशे की सप्लाई को रोकने के लिए पंजाब पुलिस हिमाचल पुलिस के साथ मिलकर चलाए संयुक्त ऑपरेशन
नशे के खिलाफ जागरूकता के लिए अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति महिला विंग की ओर से निकाली जाएगी जागरूकता रैली
सुजानपुर 4 दिसंबर (अविनाश) : अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति महिला विंग की बैठक सुजानपुर में आयोजित की गई जिसमें मुख्य रुप से समिति के प्रदेश चेयरमैन सुरेंदर मन्हास उपस्थित हुए। इस मौके पर प्रदेश चेयरमैन सुरेंद्र मन्हास ने कहा कि जिला पठानकोट जैसे संवेदनशील सीमावर्ती जिले में बहुत बड़े पैमाने पर नशे की तस्करी का कार्य हो रहा है उन्होंने कहा कि नशे की आसानी से उपलब्धता के चलते युवा पीढ़ी बड़ी तेजी से नशे की चपेट में आ रही है उन्होंने कहा कि जिला पठानकोट के साथ लगती हिमाचल की सीमा से तस्कर अपने मोटे फायदे के लिए पंजाब में नशे की तस्करी कर रहे हैं तथा वहां से तस्करी करके नशे की खेप जिला पठानकोट के विभिन्न क्षेत्रों में तथा जम्मू-कश्मीर को भेजी जा रही है उन्होंने कहा कि नशे की बड़ी मात्रा में हो रही अपूर्ति के चलते युवा पीढ़ी को आसानी से नशा उपलब्ध हो रहा है उन्होंने कहा कि पहले युवा पीढ़ी को नशे का शिकार बनाया जाता है तथा फिर उन्हें नशे के कैरियर के रूप में प्रयोग किया जाता है जिसके चलते युवा पीढ़ी तेजी से नशे की चपेट में आ रहे हैं इस समय जरूरत है नशे के इस नेटवर्क को तोड़ने की तथा जो लोग हिमाचल से पंजाब में नशे की तस्करी में लिप्त है उन पर कड़ी कार्रवाई की उन्होंने कहा कि अगर समय रहते हैं इनके नेटवर्क को तोड़ने के लिए गंभीर प्रयास न किए गए तो जिला पठानकोट में हालात काफी खराब हो जाएंगे उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति पिछले काफी लंबे समय से नशे तथा आतंकवाद के खिलाफ अपना अभियान छेड़े हुए हैं उन्होंने कहा कि समिति की ओर से गांव गांव में अपने यूनिट स्थापित किए जा रहे हैं ज्यादा से ज्यादा नारी शक्ति को समिति के संगठन से जोड़ा जा रहा है उन्होंने कहा कि नशे के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित परिवार की महिलाएं होती हैं उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस से हिमाचल पुलिस के साथ मिलकर सीमावर्ती क्षेत्र में संयुक्त अभियान चलाकर इस नेटवर्क को तोड़े अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति इसमें हर प्रकार का सहयोग करने के लिए तैयार है उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए जल्द ही महिला शक्ति की ओर से जिला पठानकोट तथा सुजानपुर में नशे के खिलाफ जागरूकता रैली का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जिला पठानकोट की 3000 महिलाएं भाग लेंगी। इस अवसर पर ज्योति देवी ,नीना देवी ,मनजीत कुमारी, सपना देवी, रेखा ,अंजू, परमजीत, मधुबाला, सुमन सविता देवी संतोष कुमारी आरती देवी कांता देवी रेनू बाला मनजीत निंदो देवी बबीता पुष्पा अंजू रानी मनजीत कुमारी मधुबाला वीना आदि उपस्थित थे।