गढ़दीवाला 19/9/2022 (योगेश गुप्ता) श्री राम लीला कमेटी रजि गढ़दीवाला व समूह शहर निवासियों के सहयोग से रामलीला दशहरा मेला मनाया जा रहा है । जिसके संबंध में आज श्री राम लीला उत्सव के शुभारंभ पर ढोल के साथ झंडा स्थापना रस्म श्री देवी मंदिर से शुरू करते हुए शहर के विभिन्न बाजारों से होते हुए रामलीला मैदान में की गई । इस मौके सिद्ध बाबा अवतार नाथ जी चठियालियां वाले विशेष तौर पर उपस्थित हुए । इस दौरान झंडा पूजन रस्म पंडित सुदेश शर्मा द्वारा विधिपूर्वक करवाई गई । जिसके बाद झंडे को प्रस्थान किया गया । इस मौके पर समाज सेवी मास्टर शम्भू दत्त शर्मा ,कमेटी चेयरमैन व यूथ जिलाध्यक्ष आम आदमी पार्टी चौधरी राजविंदर सिंह राजा ,कमेटी अद्यक्ष विशाल शर्मा, खजानची दलबीर चंद शर्मा, रमाकांत शर्मा,सुशील झा,राहुल भार्गव,पंकज सैनी,गगन कौशल,कनिष्क कपिला,हितेश सेठ,संदीप सोनू इटली,ऋषभ भार्गव,नितिन पुरी,ओम शर्मा,योगेश अग्रवाल,गोपाल ऐरी,राहुल सेठ,राजन कुमार,मनजोत सिंह,प्रथम सेठ,कार्तिक शर्मा,वंश,हरमन,साहिल,आदि उपस्थित थे ।
फ़ोटो : झंडा रस्म अदा करते हुए समूह रामलीला कमेटी सदस्य व अन्य ।