क्षेत्र के श्रद्धेय संत महापुरुष प्रवचनों की गंगा बहाएंगे
पंडित पवन कुमार शर्मा ज्योतिषी होंगे मुख्य अतिथि
दसूूहा 22 दिसम्बर (चौधरी ) श्री राम नवमी उत्सव कमेटी ( रजिस्टर्ड ) दसूहा की ओर से पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी भगवान श्री राम जी के परम भक्त श्री हनुमान जी के प्रिय श्री सुंदरकांड पाठ का आयोजन बड़ी श्रद्धा के साथ श्री सनातन धर्म सभा मंदिर दसूहा में 26 दिसंबर 2021 दिन एतवार को दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक श्री हनुमान मंदिर कृष्णा कॉलोनी दसूूहा के पंडित सिमरन जी अपने मुखारविंद की सुरीली आवाज द्वारा गुणगान करेंगे । इस अवसर पर पंडित पवन कुमार शर्मा प्रधान श्री भृगु ब्राह्मण महासभा पंजाब मुख्य रूप से पहुंचकर श्री सुंदरकांड पाठ को प्रारंभ करवाएंगे । जबकि इस अवसर पर 1008 महंत श्री श्री रमेश दास जी गद्दी नशीन बाबा लाल दयाल जी दरबार दातारपुर/ रामपुर जी के इलावा कामाक्षी देवी मंदिर कमाही देवी के श्रद्धेय महंत श्री श्री राज गिरी जी महाराज कमाही देवी वाले , श्री निजातम आश्रम शेंरावाली कुटिया मोहल्ला कैंथां दसूहा के परम श्रद्धेय स्वामी शब्द प्रेमानंद जी एवं विवेक प्रेमानंद वाई जी के अलावा श्री राधा कृष्ण मंदिर कैंथा के मुख्य पुजारी श्री श्रीनिवास दास जी मुख्य रूप से पहुंचकर श्री सुंदरकांड पाठ गुणगान करने पहुंची श्रद्धालु संगत को आशीर्वाद देंगे । एवं अपने मुखारविंद से प्रवचनों की गंगा बहाएंगे । श्री राम नवमी उत्सव कमेटी रजिस्टर्ड दसूहा के पदाधिकारी प्रदीप भार्गव सी.ऐ , राजीव चड्ढा , सुखदेव सिंह सुक्खा , एडवोकेट जतिंदरजीत सिंह , राजीव चड्ढा , जितेंद्र कुमार , बबा कवाडीया , अमनदीप खोसला , जोगिंदर पाल , शंकर पंडित , राकेश कुमार , जीवन कुमार रहेला एवं इन्द्रजीत शर्मा के इलावा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे । श्री राम नवमी उत्सव कमेटी ( रजिस्टर्ड ) दसूहा की ओर से क्षेत्र निवासी श्रद्धालु संगत से इस पवित्र अवसर पर श्री सनातन धर्म सभा मंदिर दसूहा में पंहुचने हेतु खुला निमंत्रण दिया है ।