विधानसभा चुनाव में हजारों जरूरतमंद लोगों को सरकारी सुविधाएं मुहैया करवाना सेखड़ी के लिए होगा लाभदायक : संतोष कुमार यादव
बटाला (अविनाश , सुनील चंगा): विधानसभा चुनाव में अश्विनी सेखड़ी की जीत तय है। क्योंकि पूर्व कांग्रेसी मंत्री अश्विनी सेखड़ी की तरफ से बटाला में हजारों जरूरतमंद लोगों को सरकार की तरफ से मिलने वाली सरकारी सुविधाएं मुहैया करवाकर अपना कर्तव्य पूरा किया गया है । यह शब्द सिटी कांग्रेस के सचिव एवं वरिष्ठ प्रवासी नेता संतोष कुमार यादव ने कहे। यादव ने कहा कि लंबे समय से राजस्थान बिहार उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों से आकर बटाला में रह रहे लोगों की तरफ से इस बार पूर्व कांग्रेसी मंत्री अश्विनी सेखड़ी को जीता कर विधानसभा में भेजा जाएगा। यादव ने कहा कि अश्विनी सेखड़ी एक ईमानदार मेहनती नेता है। यादव ने कहा कि हजारों लोगों की से खड़ी की तरफ से लगवाई गई पेंशन व बनाए जा रहे स्मार्ट कार्ड से जरूरतमंद लोगों को सरकार की तरफ से मिलने वाली सूरते घर बैठे ही मिल रही हैं।
यादव ने कहा कि पूर्व कांग्रेसी मंत्री अश्विनी सेखड़ी बटाला की जनता के हरमन प्यारे नेता है ।क्योंकि सेखड़ी के कार्यकाल में कभी भी किसी के साथ कोई भी धक्केशाही नहीं हुई।