डी ए वी पब्लिक स्कूल में नील दिवस क्रियाकलाप करवाया
गढदीवाला 28 नवंबर (चौधरी) : लाला जगत नारायण डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल गढ़दीवाला में शनिवार बच्चों को नीले रंग से अवगत कराने के लिए नील दिवस का आयोजन किया गया । जिसमें बच्चे, नीले रंग के वस्त्र पहनकर आए थे। यह आयोजन नर्सरी कक्षा से यू. के.जी कक्षा तक के बच्चों में करवाया गया। सारी कक्षाएं नीले रंग से सजी हुई थी। बच्चों को नीले रंग की वस्तुएं दिखाकर नीले रंग के बारे के में अवगत करवाया गया। यू. के. जी. कक्षा के विद्यार्थियों ने चित्रों में नीले रंग भर कर रंग की पहचान की। प्रिंसीपल डा. अमित नागवान ने सभी बच्चों को प्रोत्साहित किया। नीले रंग के वस्त्रों में बच्चे बहुत ही सुन्दर लग रहे थे।