पठानकोट 11 जनवरी (ब्यूरो) : रोजगार की मांग को लेकर 18 दिन पहले टावर पर चढ़े दोनों बुजुर्गों को सोमवार देर शाम टावर से नीचे उतार लिया गया। इस दौरान कार्यकारी इंजीनियर लखविदर सिंह, अरविद कुमार, रमनदीप सिंह, लखविदर कुमार, सिगार सिंह संधू, कुलदीप शर्मा पैस्को सिक्योरिटी के मुखी कर्नल अनिल भट्ट, संपूर्ण सिंह, लवप्रीत सिंह के अलावा अन्य मौजूद थे।
याद रहे बैराज बांध परियोजना के औसती संघर्ष कमेटी जैनी-जुगियाल के बुजुर्ग 87 वर्षीय शर्म सिंह और 77 वर्षीय कुलविदर सिंह रोजगार की मांग को लेकर 24 दिसंबर को ग्राम सिधौड़ी में लगभग 200 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ गए थे। संघर्ष को और तेज करते हुए संघर्ष कमेटी के अध्यक्ष दयाल सिंह की अध्यक्षता में पिछले 18 दिन से बिजली टावरों के नीचे ही धरना जारी रखा गया था। टावरों पर चढ़े हुए बुजुर्गो ने अपनी मांगे पूरी ना होते देख दो जनवरी से भूख हड़ताल शुरू कर दी थी। प्रदेश में चुनाव संहिता लागू हो गई और भूखे रहन कारण बुजुर्गों की हालत भी और गंभीर बन गई। इसे देखते हुए बांध प्रशासन के अधिकारियों और संघर्ष कमेटी की अपील के कारण बांध प्रशासन की बड़ी क्रेन की सहायता से बुजुर्गों को नीचे उतारा। टावर से नीचे उतारने के बाद दोनों की मेडिकल जांच करवाई गई।