राजेश शर्मा चौथी बार सर्वसम्मति से ब्राह्मण सभा के प्रधान बने
गुरदासपुर /बटाला 22 नवंबर (अविनाश शर्मा) : श्री ब्राह्मण सभा बटाला की बैठक जिला चेयरमैन मनोहर लाल शर्मा की अध्यक्षता में परशुराम कार्यालय में संपन्न हुई , जिसमें राजेश शर्मा का कार्य काल पूरा होने के उपरान्त चुनाव करवाने के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया। जिसमें विशेषरूप से जेएन शर्मा डा. शर्मा, राजपाल शर्मा ने स्वयम की प्रधान से सम्बोधित किया तथा प्रधान राजेश शर्मा के कार्यकाल में किए गए समाज सेवा की प्रशंसा की गई । इस पर जिला चैयरमैन मनोहर शर्मा जी में आए हुए सभी सदस्यों की राय मांगी और कहा की अगर कोई भी सदस्य संभा की सेवा करना चहता है तो उसका सनमान किया जाएगा, परंतु सभी सदस्यों से एक मत होकर राजेश शर्मा की पुन यह सेवा देने का प्रस्ताव पास किया तथा सर्वसम्मति से राजेश शर्मा को चौथी बार प्रधान के हिए चुना गया। सभा की कार्यपाही विनोद शर्मा युवा ब्राह्मण सभा प्रधान ने निभई । पंडित मुकेश शर्मा ने शांति का पाठ करके मीटिंग की समाप्ति करवाई । इस अवसर पर विशेष कर युवा वर्ग की ओर से राजेश शर्मा को विश्वास दिलाया कि हम चहान की तरह उनके साथ खड़े हैं। इस अवसर पर पण शर्मा रजिन्द्र , सतपाल कालिया, घनश्याम शर्मा सुदर्शन पाल, विपन शर्मा, प्रदीप शर्मा शर्मा, रुद्र संजनि भर्नाट पं. छविलाल शर्मा नरेन्द्र शर्मा शिवम मिश्रा, वीरेन्द्र शर्मा पं वरुष शुक्ल पं बरे, पं. रामप्रवाह पं खेमराज गोकर्मा सुभाष शर्मा, राजनार्मा, राजेश शर्मा , विशाल शर्मा, पुनीत शर्मा, अशोक वार्मा गोल्डी रात्री मुकेश लखनपट सुरेन्द्र शर्मा, दीपक, राहुल , हरी शर्मा, संदीप शर्मा कपिल शर्मा, दविन्द्र वर्मा, विनोद शर्मा आजाद शर्मा, सुभाष , दीपक लखनपाल, पवन शुक्ला , अमन शर्मा, जतिन्द्र शर्मा उपस्थित थे।