बटाला में पप्पू जैसे नेतायों के आने से कांग्रेस के साथ साथ विरोधी पार्टी के वर्करो का समर्थन मिल सकता है
बटाला, (अविनाश शर्मा, संजीव )-राजिंदर कुमार पप्पू जयंतीपुरिया की ओर से बटाला विधान क्षेत्र से दावेदारी का दावा करने के बाद शहरवासियों की ओर से उनका समर्थन करते हुए पंजाब कांग्रेस हाईकमान से मांग की है कि राजिंदर कुमार पप्पू जयंतीपुरिया को टिकट दी जाए कयोंकि पप्पू जयंतीपुरिया बटालावासियों के साथ जमीनी स्तर पर जुड़े हुए हैं और पप्पू जयंतीपुरिया को टिकट मिलेगी तो कांग्रेस को रिकार्डतोड़ जीत दिलाएंगे।
शहरवासियों में बेअंत खुल्लर, गुलशन खुल्लर, मनोरमा खुल्लर पूर्व पार्षद, पवन कुमार भल्ला, रवि खुल्लर, जगमोहन सिंह नागी, , साधु सिंह भट्टी, शशि चंदा पार्षद वार्ड नंबर ३५, शिव सानन व सुखजिंदर सिंह भुल्लर ने कहा कि राजिंदर कुमार पप्पू जयंतीपुरिया के आने से बटाला वासियों में जोश व उत्साह का माहौल है, जो कि बटालावासियों के साथ जमीनी स्तर पर जुड़े हैं और उनकी छवि ऐसी है कि विरोधियों के मनोभाव में भी उनके प्रति कोई वैरभाव की भावना नही है और वह बटालावासियों के प्रिय नेता है। शहरवासियों ने बताया कि रािजंदर कुमार पप्पू जयंतीपुरिया बहुत लंबे समय से बटालावासियों की समाज सेवक के तौर पर सेवा करते आ रहे हैं और बटाला का विकास और उन्नति भी राजिंदर कुमार जैसे लीडर के हाथों में संभव हो सकता है और जबसे राजिंदर कुमार पप्पू जयंतीपुरिया की ओर से बटाला से चुनाव लडऩे का दावा ठोका है कांग्रेस पार्टी और मजबूत हुई और भारी संखया में लोग पप्पू जयंतीपुरिया के साथ जुड़ रहे हैं। शहरवासियों ने कहा कि वह राजिंदर कुमार पप्पू जयंतीपुरिया के बटाला से कांग्रेस उमीददवार के तौर पर दावेदारी का दावा करने के समर्थन में हैं हमें उमीद है राजिंदर कुमार पप्पू जयंतीपुरिया को बटाला से टिकट देकर बटाला वासियों की मांग को पूरा करेगी।