Prime Punjab Times

Latest news
ਪੰਚਾਇਤੀ ਚੋਣਾਂ-2024 > ਸਰਪੰਚੀ ਲਈ 863 ਅਤੇ ਪੰਚੀ ਲਈ 2705 ਉਮੀਦਵਾਰ ਚੋਣ ਮੈਦਾਨ ’ਚ ਨਿਤਰੇ ਖੇਡਾਂ ਵਤਨ ਪੰਜਾਬ ਦੀਆਂ’ਸੀਜਨ 3 ਦੇ ਤਹਿਤ ਸੂਬਾ ਪੱਧਰੀ ਖੇਡਾਂ ਲਈ ਟਰਾਇਲ 10 ਤੋਂ ਸ਼ੁਰੂ ਪੰਜਾਬ ਪੁਲਿਸ, ਸਮਾਜ ਨੂੰ ਜੁਰਮ ਮੁਕਤ ਕਰਨ ਲਈ ਪੂਰੀ ਮੁਸ਼ਤੈਦੀ ਨਾਲ ਕੰਮ ਕਰ ਰਹੀ ਹੈ :DIG,ਐਸ.ਕੇ ਰਾਮਪਾਲ ਨਸ਼ਿਆਂ ਅਤੇ ਅਪਰਾਧੀਆਂ ਖ਼ਿਲਾਫ਼ ਕਾਸੋ ਮੁਹਿੰਮ ਚਲਾਈ ਗਈ ਰਜੇਸ਼ ਸਹਿਦੇਵ ਪ੍ਰਧਾਨ ਅਤੇ ਸਕੱਤਰ ਰੋਹਿਤ ਸਹਦੇਵ ਦੀ ਸਰਬਸੰਮਤੀ ਨਾਲ ਹੋਈ ਦੋ ਸਾਲ ਲਈ ਚੋਣ ਸਿਹਤ ਸਹੂਲਤਾਂ ਅਤੇ ਸਕੀਮਾਂ ਲੋਕਾਂ ਤੱਕ ਪਹੁੰਚਦੀਆਂ ਕੀਤੀਆਂ ਜਾਣ : ਡਾ.ਹਰਜੀਤ ਸਿੰਘ ਐਂਬੂਲੈਂਸ ਦੀ ਟਰੱਕ ਨਾਲ ਹੋਈ ਟੱਕਰ,ਇੱਕ ਔਰਤ ਦੀ ਮੌ+ਤ, 4 ਹੋਰ ਜ+ਖਮੀ ਦੁਸਹਿਰਾ ਕਮੇਟੀ ਹਦੀਆਬਾਦ ਵੱਲੋਂ ਸ਼ਾਂਤੀ ਤਾਲ ਵਿਖੇ ਰਾਮ ਬਨਵਾਸ ਨਾਈਟ ਦਾ ਕੀਤਾ ਆਯੋਜਨ ਫਗਵਾੜਾ ਦੀ ਨਵੀਂ ਅਨਾਜ ਮੰਡੀ ‘ਚ ਝੋਨੇ ਦੀ ਖਰੀਦ ਦਾ ਕੰਮ ਹੋਇਆ ਸ਼ੁਰੂ, SDM ਜਸ਼ਨਜੀਤ ਸਿੰਘ ਨੇ ਕਰਵਾਈ ਸ਼ੁਰੂਆਤ ਪੁਲਿਲ ਵੱਲੋਂ ਨਸ਼ਾ ਵੇਚਣ ਵਾਲੇ ਸਮਗਲਰਾਂ ਖਿਲਾਫ਼ ਕੀਤੀ ਸਖ਼ਤ ਕਾਰਵਾਈ,NDPS ਐਕਟ 985ਤਹਿਤ ਦੋਸ਼ੀਆਂ ਦੀ ਪ੍ਰੋਪਰਟੀ ਨੂੰ ਕੀ...

Home

You are currently viewing ब्लाक धार कलां के वीडीपीओ कार्यालय में….

ब्लाक धार कलां के वीडीपीओ कार्यालय में….

ब्लाक धार कलां के वीडीपीओ कार्यालय में बैठक का हुआ आयोजन

80 पंचायतों के विकास के लिए फंड जारी करने को लेकर हुई चर्चा

पठानकोट 6 दिसंबर (पंकज) : ब्लाक धार कलां के वीडीपीओ कार्यालय में 80 पंचायतों के विकास के लिए फंड जारी करने के लिए बैठक हुई। वर्ष 2022-23 के लिए 16 करोड रूपए मनरेगा योजना के तहत रखे गए।पंजाब सरकार की और से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के लिए फंड की कोई कमी न आने पाए,इसके लिए ब्लाक स्तर पर ब्लाक पंचायत व विकास अधिकारी अपने समिति सदस्यों व सरपंचों से बैठक कर रहे है, जिसके तहत वीडीपीओ श्रीमति नीरू बाला की अध्यक्षता में धार कलां के कार्यालय में विशेष बैठक हुई, जिसमें ब्लाक समिति चेयरपर्सन श्रीमति ममता देवी एवम बलकार पठनीय विशेष रूप से उपस्थित हुई। वीडीपीओ धार कलां व बलकार पठनीय एवम अन्य अधिकारियों ने बताया कि इस बैठक में वर्ष 2022 से ले कर वर्ष 2023 तक के विकासीय योजनाओं पर चर्चा हुई तथा उक्त योजनाओं को सही ढंग से लागू करने के लिए फंड सबंधी विचार विमर्श हुया। उन्होनें बताया कि ब्लाक धार कलां के अधीन इस समय 80 पंचायतें कार्य कर रही है, जो अपने गांवस्तर पर विकासीय कार्यो को बढ चढ कर रही है। उन्होनें बताया कि गांवस्तर पर विकासीय कार्यो को बढावा देने तथा रोजगार के अवसर प्रदान करने के लक्ष्य को लेकर मनरेगा योजना के तहत 16 करोड रूपए का प्रावधान रखा गया है ताकि गांवों में विकासीय कार्यो को पूरे उत्साह से किया जाए। पूरे ब्लाक में समिति के अधीन आते विकासीय कार्यो के लिए 21 करोड, 60 लाख रूपए का प्रावधान रखा गया है। 15वे वित्त आयोग के तहत आने वाले फंड के लिए तीस प्रतिशत राशी वाटर सप्लाई योजनाओं के लिए, जिसमें पाईपें विछानी, नए बोर करने व अन्य कार्य करने के लिए, तीस प्रतिशत राशी सेनिटेशन कार्यो के लिए जिसमें स्वच्छता, सफाई वेस्ट मेनेजमैंट प्रबंधन व अन्य कार्य किए जाएगें। 40 प्रतिशत राशी पंचायतों को गांव में गलियां नालियां व अन्य विकासीय कार्यो के लिए मिलेगें। वीडीपीओ ने बताया कि उनके कार्यालय की और से पूरा बजट बना कर सर्वसम्मति से पास करके, सरकार को फंड भेजने के लिए भेज दिया गया है। इस अवसर पर चेयरपर्सन श्रीमति ममता देवी, वीडीपीओ श्रीमति नीरू बाला, ब्लाक समिति सदस्य बलकार सिंह पठानिया, पूनम बाला, प्रमोद सिंह, यशोदा जसरोटियां, पंचायत सचिव जसवीर सिंह, मनोज कुमार, संजीब कुमार व अन्य उपस्थित थे।

error: copy content is like crime its probhihated