पठानकोट 11 जनवरी (ब्यूरो) : आये दिन अवैध खनन के मामले सामने आ रहे है जिसके चलते पुलिस व प्रसाशन खनन माफिया पर कार्यवाही करती रहती है किन्तु मोटे मुनाफे के चलते खनन माफिया दिन में ही नहीं रात को भी धरती का सीना छलनी करने से बाज नहीं आ रहे अतः किसान अपनी जमीन बचाने के लिए रात रात भर जाग कर इस खनन माफिया के खिलाफ खड़ा है ऐसा ही एक मामला सुबह तड़के थाना इंदौरा के अंतर्गत सामने आया जहाँ किसान अमित कुमार पुत्र प्रेम कुमार व दलजीत सिंह पुत्र प्रेम कुमार द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी कि उनकी जमीन जिसमे कनक की बिजाई की गई है के नजदीक ब्यास नदी में पोकलेन द्वारा खनन किया जा रहा है जिस पर कार्यवाही करते हुए सब इंस्पेक्टर सुचेत कालिया मोके पर पहुंचे व पाया कि एक पोकलेन व टिप्पर ब्यास नदी में खनन कर रहे हैं पुलिस की गाड़ी देखकर दोनों ड्राइवर अंधेरे का फायदा उठा कर वहां से भाग गए किन्तु गाड़िया वही छोड़ गए जिसे पुलिस द्वारा अपने कब्जे में ले लिया गया वही इस मौके पर खनन इंस्पेक्टर सिंघ राम व खननभी मौके पर पहुंचे व मोके का जायजा लिया पुलिस द्वारा पोकलेन व टिप्पर को कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही अमल में लायी जा रही है
ब्यास नदी में अवैध खनन करते हुए पोकलेन व टिप्पर काबू
- Post published:January 11, 2022