Prime Punjab Times

Latest news
चाइना डोर से एक ओर बच्चा हुआ जख्मी,चार टांके लगे 'ਭਾਰਤੀ ਗਿਆਨ ਪ੍ਰਣਾਲੀ' 'ਤੇ ਵਿਸ਼ੇਸ ਲੈਕਚਰ ਕਰਵਾਇਆ ਚਾਇਨਾ ਡੋਰ ਸਬੰਧੀ ਵੱਖ-ਵੱਖ ਦੁਕਾਨਾਂ ਤੇ ਪੁਲਿਸ ਵਲੋਂ ਚੈਕਿੰਗ दिन दिहाड़े चोर ने डाक्टर दंपति के घर में चोरी की वारदात को दिया अंजाम, नकदी व लाखों के गहने लेकर हु... ਡੀ.ਏ.ਵੀ ਪਬਲਿਕ ਸਕੂਲ ਗੜਦੀਵਾਲਾ ਦੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੇ ਜਿੱਤੇ ਸੋਨੇ ਦੇ ਤਮਗੇ ਸਾਂਝਾ ਅਧਿਆਪਕ ਮੋਰਚੇ ਵਲੋਂ ਸਿੱਖਿਆ ਮੰਤਰੀ ਦੇ ਹਲਕੇ 'ਚ ਰੋਸ ਰੈਲੀ 19 ਨੂੰ : ਆਗੂ ਪ੍ਰਿੰਸ ਗੜਦੀਵਾਲਾ ਦੋਆਬਾ ਕਿਸਾਨ ਕਮੇਟੀ ਪੰਜਾਬ ਵੱਲੋਂ 26 ਜਨਵਰੀ ਨੂੰ ਕੱਢੀ ਜਾਵੇਗੀ ਟਰੈਕਟਰ ਰੈਲੀ : ਸਮਰਾ ਨਾਕਾਬੰਦੀ ਦੌਰਾਨ ਪੁਲਿਸ ਮੁਕਾਬਲੇ ਵਿਚ ਇਕ ਗੈਂਗਸਟਰ ਹਲਾਕ, ਜਦ ਕਿ ਇਕ ਪੁਲਿਸ ਜਵਾਨ ਹੋਇਆ ਜਖ਼ਮੀ ਖ਼ਾਲਸਾ ਕਾਲਜ, ਗੜ੍ਹਦੀਵਾਲਾ ਵਿਖੇ ਮਨਾਇਆ ਗਿਆ ਵਿਸ਼ਵ ਹਿੰਦੀ ਦਿਵਸ ਸਕੂਲ ਖੇਡਾਂ ਚ ਪੁਜੀਸ਼ਨਾਂ ਹਾਸਿਲ ਕਰਨ ਵਾਲੇ ਖਿਡਾਰੀ ਸਨਮਾਨਿਤ

Home

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT ADVTISEMENT ADVERTISEMENT ADVERTISEMENT
You are currently viewing बटाला को जिला बनाने की मांग को लेकर धरना प्रर्दशन 45वें दिन में प्रवेश

बटाला को जिला बनाने की मांग को लेकर धरना प्रर्दशन 45वें दिन में प्रवेश

बटाला 21 दिसम्बर (ब्यूरो ) : बटाला को जिला बनाने की मांग को लेकर अलग अलग पार्टीयों जिनमें आज़ाद पार्टी के सुरिन्द्र कलसी, शिव सेना बाल ठाकरे के रमेश नैयर, लोक इंसाफ पार्टी के विजय बेहन आदि द्वारा लगाया गया धरना प्रर्दशन 45वें दिन में प्रवेश हो गया। जिला बनाने की मांग को लेकर प्रर्दशनकारियों को उस समय भारी समर्थन मिला जब पंजाब हैल्थ सिस्टमज कॉरपोरेशन के चेयरमैन एवं पूर्व विधायक अश्विनी सेखडी अपने समर्थकों सहित जिनमें कांग्रेस अध्यक्ष स्वर्ण मुड, निशान सिंह, बलदेव सिंह आदि धरने पर बैठ गये। इस अवसर पर अश्विनी सेखडी ने बातचीत करते हुए कहा कि बटाला को जिला बनाने की जिम्मेवारी पंजाब के कैबीनेट मंत्रियों के हाथ में है और इस मांग को जल्द पूरा करवाना चाहिए। प्रर्दशनकारियों ने कहा कि अगर सरकार द्वारा 25 दिसम्बर तक बटाला को जिला न बनाया गया तो पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिदू का काली झंडियों से स्वागत किया जाएगा। इस उपरांत अश्विनी सेखडी ने कहा कि बटाला को जिला बनाने की मांग वर्षों से चल रही है। उन्होने कहा कि बटाला शहर एक ऐतिहासिक शहर है जो हर तरह की औपचारिकाएं पूरी करता है। बटाला को तुरंत जिला बनाया जाए। उधर संघर्ष कमेटी ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बटाला को जिला न बनाया गया तो आत्मदाह किया जाएगा। सेखडी ने आगे कहा कि इस बार चुनावों दौरान अगर लोगों का मुझे समर्थन मिला और जीता कर मुझे विधानसभा भेजेगे तो हर संभव तरीके से बटाला को जिला बनाया जाएगा। इससे पहले मैनें कई बार बटाला को जिला बनाने के मामले को विधानसभा में उठाया ।

error: copy content is like crime its probhihated