कांग्रेस हाईकमान पप्पू जयंती पुरिया को जल्दी से जल्दी टिकट दे
बटाला (अविनाश शर्मा. नीरज शर्मा. सुनील चंगा ) : बटाला से कांग्रेस टिकट के दावेदारी करने वाले राजिंदर कुमार (पप्पू जैनतीपुरिया )को बटाला के नागरिकों की और से मिलने का दौर लगातार जारी है आज उनको मिलने वालों मे दीपक शर्मा. हर्ष वर्धन जोशी.नरिंदर शर्मा अपने साथियो के साथ उन्होंने जेतिपुरिया के साथ मुलाक़ात कर उनको फूलो का गुलदस्ता भेंट कर उनको हर तरफ से सहयोग का आश्वासन दिया और उन्होंने कहा की पप्पू जैसे लोगो को कॉंग्रेस टिकट दे और ऐसे नागरिकों को पार्टी की और से टिकट दी जाए पप्पू का बटाला के साथ साथ पूरे पंजाब मे कुछ सीटें जिताने की क्षमता रखते हैं अगर कांग्रेस पार्टी इन को टिकट देती है तो बटाला की जनता उनको जिता कर।विधानसभा में भेजेगी उन्होंने कांग्रेस के उचित। बताओ से मांग की है कि पप्पू जयंती पुरिया को टिकट देकर बटाला की जनता।जनता की उम्मीदों को पूरा करे पप्पू बटाला की सीट जीत कर बटाला मे विकास की हनेरी लाये l