पठानकोट 9 दिसंबर (ब्यूरो) : कम्युनिटी हैल्थ सेंटर सुजानपुर में डॉक्टर आंचल शर्मा की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत कैंप आयोजित किया गया इस मौके पर डॉ आंचल शर्मा द्वारा लगभग 70 स्त्रियों का चेकअप किया गया इस मौके पर डॉ आंचल शर्मा ने बताया कि गर्भवती औरतों को विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है उन्हें गर्भावस्था दौरान कम से कम चार बार डॉक्टर से चेकअप करवाना चाहिए तथा समय-समय पर टीकाकरण भी करवाना चाहिए ताकि जच्चा बच्चा स्वस्थ हो सके उन्होंने कहा कि सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में गर्भवती औरतों का मुफ्त इलाज होता है तथा उनके सारे टेस्ट भी फ्री में किए जाते हैं तथा उन्हें दवाइयां भी अस्पताल से दी जाती है इसलिए गर्भवती औरतों को चाहिए कि वे अपने खान-पान का भी ध्यान रखें इस मौके पर बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आरूषी शर्मा द्वारा औरतों को जानकारी दी गई कि नव जन्मे बच्चे की विशेष देखभाल की जरूरत होती है ठंड के मौसम में बच्चे को गर्म कपड़े में लपेट कर रखना पड़ता है जहां तक संभव हो मां को अपने बच्चे को दूध पिलाना चाहिए क्योंकि मां के दूध में पौष्टिक तत्व होते हैं तथा अपने बच्चे को सरकारी अस्पताल में समय-समय पर टीकाकरण भी करवाना चाहिए ताकि बच्चा विभिन्न बीमारियों से बचा रह सके।
प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत कैंप आयोजित
- Post published:December 9, 2021