पूर्व मंत्री अश्विनी सेखड़ी के राइट हैंड सन्नी बब्बर बटाला सिविल अस्पताल के चेयरमैन नियुक्त
— बब्बर की नियुक्ति से टकसाली कांग्रेसियों में खुशी की लहर
— नवनियुक्त चेयरमैन सनी बब्बर ने डिप्टी सीएम ओपी सोनी एवं पूर्व कांग्रेसी मंत्री व चेयरमैन सेखड़ी का किया धन्यवाद
बटाला 2 दिसम्बर (अविनाश) : ओबीसी सेल के प्रदेश स्तरीय नेता एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सनम जीत सिंह सनी बब्बर बटाला सिविल अस्पताल के चेयरमैन नियुक्त हुए। यह जानकारी नवनियुक्त चेयरमैन सिविल अस्पताल बटाला सनी बब्बर ने पत्रकारों से साझा की। बुधवार देर शाम को पूर्व कांग्रेसी मंत्री एवं चेयरमैन हेल्थ सिस्टम कारपोरेशन अश्विनी सेखड़ी ने सनी बब्बर को नियुक्ति पत्र देकर नवाजा। सनी बब्बर के चेयरमैन नियुक्त होने से टकसाली कांग्रेसियों में काफी खुशी वाला माहौल देखने को मिल रहा है। सनी बब्बर बटाला की कांग्रेस के साथ-साथ युवाओं के भी हरमन प्यारे नेता है। नवनियुक्त चेयरमैन सनी बब्बर ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि वह डिप्टी सीएम एवं सेहत मंत्री ओपी सोनी एवं पूर्व कांग्रेसी मंत्री चेयरमैन हेल्थ कारपोरेशन सिस्टम अश्विनी सेखड़ी का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं जिन्होंने उन पर विश्वास करते हुए उन्हें यह जिम्मेवारी सौंपी है। चेयरमैन सनी बब्बर ने कहा कि वह इस जिम्मेवारी को पूरी ईमानदारी से निभाएंगे। नहीं बब्बर ने कहा कि सिविल अस्पताल में आने वाले लोगों को किसी भी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े उसके लिए उनके द्वारा एसएमओ सहित सभी स्टाफ के सदस्यों से मीटिंग की जाएगी ताकि लोगों को किसी भी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े। बब्बर ने कहा कि शहरवासियों को सेहत सुविधा मिले उसके लिए चेयरमैन अश्विनी सेखड़ी एवं डिप्टी सीएम ओपी सोनी की अध्यक्षता में अपनी सेवाएं देंगे। वहीं से खड़ी की तरफ से अपने राइट हैंड कहे जाते सनी बब्बर को पद देकर नवाज ने से बटाला की कांग्रेसमें अश्विनी सेखड़ी की एक बार फिर से पैठ बढ़ती हुई नजर आती देखने को मिल रही है। टकसाली कांग्रेसियों की तरफ से सनी बब्बर को लड्डू खिलाकर उनका मुंह मीठा करवाया। इस अवसर पर पार्षद नवीन सेखड़ी, हरमिंदर सिंह सैडी, डिक्की बल, राकेश महाजन विशाल सानन, सोनू, विकास नैयर, रमेश खोसला व अन्य मौजूद थे।