पनबस और पी आर टी सी के सभी कच्चे मुलाजिम आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
पठानकोट 8 दिसंबर (ब्यूरो) : पठानकोट में पनबस और पी आर टी सी के सभी कच्चे मुलाजिम आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं | अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान कच्चे मुलाजिमों द्वारा बस स्टैंड पठानकोट के अंदर धरना प्रदर्शन किया गया और पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई | आज पनबस और पीआरटीसी की कोई भी बस सड़कों पर नजर नहीं आएगी क्योंकि यह सारे कच्चे मुलाजिम हडताल पर हैं | यात्री केवल प्राइवेट बसों पर ही निर्भर रहेंगे जब मुलाजिमों से बातचीत की गई तो कमल एवं अन्यों का कहना है कि सरकार के साथ कई बार बातचीत हुई, परंतु हल नहीं निकला | जिसके कारण वह आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है | गौरतलब है कि पिछली बार जब मुलाजिमों द्वारा 2 घंटे बस स्टैंड बंद किया गया था तो पठानकोट के 15 मुलाजिमों पर एफ आई आर दर्ज की गई थी | मुलाजिमों का कहना है कि सरकार एफ आई आर दर्ज करके उनको दबाने की कोशिश ना करें बल्कि उनकी जायज मांगे पूरी करें अन्यथा उनका संघर्ष जारी रहेगा