कादियां 26 नवंबर (सुनील चंगा / अविनाश) : ब्लॉक श्री हरगोबिंदपुर में ब्लाक नोडल अफसर प्रिंसिपल रामलाल द्वारा सभी विषयों के ब्लाक मेट्रो को राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण में अहम भूमिका निभाने के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जानकारी देते हुए बी एन ओ प्रिंसिपल रामलाल ने बताया कि सभी विषयों के ब्लाक मेट्रो द्वारा ब्लॉक के सभी सरकारी व प्राईवेट तथा एडिड स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों तथा अध्यापकों को न्यास सम्बन्धी पूरी जानकारी मुहैया करवाई गई जिसके चलते ब्लॉक श्री हरगोबिंदपुर में विद्यार्थियों द्वारा इस सर्वेक्षण में उम्दा प्रदर्शन किया गया जिसके लिए आज ब्लॉक मेंटर पंजाबी राजबीर कौर , बी एम अंग्रेजी राजप्रीत सिंह , बी एम हिन्दी कुलबीर सिंह बी एम् स विज्ञान सरबजीत सिंह तथा पीएम गणित अमरिंदर सिंह को विशेष तौर पर प्रशंसा पत्र भेंट किये गये तथा भविष्य में भी उन्हें इसी प्रकार तनदेही से कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर सभी वी एम्स द्वारा जहां प्रिंसिपल रामलाल का धन्यवाद किया गया वहीं उन्हें आश्वासन दिलाया गया कि वह ब्लॉक श्री हरगोबिंदपुर को इसी तरह जिले में अग्रणी बनाने हेतु प्रयासरत रहेंगे।
नेेस में अहम भूमिका निभाने पर सभी विषयों के ब्लाक मेंटर्स को दिए गए प्रशंसापत्र
- Post published:November 26, 2021