माता रानी चौंक दसूहा में पुष्प वर्षा के साथ किया जाएगा नगर कीर्तन का स्वागत
दसूूहा 17 नवंबर (चौधरी ) धन धन श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव के संबंध में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी दसूूहा की ओर से महान नगर कीर्तन गुरुद्वारा सिंह सभा , लाइब्रेरी चौक दसूहा से कल 18 नवंबर 2021 वीरवर को सुबह 10:00 बजे बड़ी श्रद्धा के साथ निकाला जाएगा । नगर कीर्तन संबंधी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी दसूहा के प्रधान करनैल सिंह खालसा ने बताया कि नगर कीर्तन से श्री गुरुद्वारा सिंह सभा लाइब्रेरी चौक दसूूहा से श्री गुरु ग्रंथ साहब जी की छत्रछाया एवं पांच प्यारों की अगुवाई में नगर कीर्तन लाइब्रेरी चौंक स्थित गुरुद्वारा साहिब से चलकर माता रानी चौंक , विजय मार्केट , कैंथां , लंगरपुर से जीटी रोड के उपरांत तालाब रोड से होता हुआ माता रानी चौंक , पुरानी सब्जी मंडी चौंक से होता हुआ मियानी रोड स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा में सरवत दे भले की अरदास के उपरांत संपन्न होगा । जहां श्रद्धालु संगत के लिए लंगर की व्यवस्था की जाएगी । इस अवसर पर क्षेत्र की संगत को पहुंचने हेतु खुला निमंत्रण दिया गया है। नगर कीर्तन का माता रानी चौक दसूहा में पुष्प वर्षा के साथ समूह दुकानदारों द्वारा पुष्प वर्षा के एवं मिष्ठान पदार्थ प्रशाद के साथ श्रद्धालु संगत का स्वागत किया जाएगा ।