कल्याण चाहने वाले मनुष्य को सत्संग का मार्ग आवश्यक : पंडित रमेश शास्त्री
शाहपुर कंडी ( राकेश) : बावा लाल दयाल मंदिर गोसाईपुर में आज साप्ताहिक सत्संग कीर्तन कार्यक्रम के दौरान बावा लाल दयाल संकीर्तन मंडली गोसांईपुर धाम के द्वारा विशेष हरिनाम संकीर्तन किया गया।
सत्संग में संगत ने बढ़चढ़कर हाजिरी लगाई,और सतगुरु श्री बावा लाल दयाल जी की प्रतिमा के आगे नतमस्तक होकर माथा टेका।
सत्संग में प्रवचन करते हुए मंदिर के धर्मगुरु रमेश शास्त्री जी ने बताया कि सभी योनियों में मानव योनि सर्वश्रेष्ठ है। अनेक जन्मों के पुण्य फलस्वरूप मनुष्य शरीर प्राप्त होता है। सभी मनुष्यों को अपनी दिनचर्या में सत्संग कीर्तन अवश्य करना चाहिए।
इस अवसर पर सुषमा ठाकुर, रोहित मेहरा, नेहा ठाकुर, बिमला ठाकुर, परवीन शर्मा, शांति देवी, अनुराधा शर्मा, राधारानी, रानी हलेड, कंचन, अनु, वंश, मानवी, सोनिया, आदि उपस्थित थे ।