Prime Punjab Times

Home

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT ADVTISEMENT ADVERTISEMENT ADVERTISEMENT
You are currently viewing कर्मचारियों ने मांगों को लेकर पंजाब सरकार के खिलाफ जताया रोष     

कर्मचारियों ने मांगों को लेकर पंजाब सरकार के खिलाफ जताया रोष     

सुजानपुर 28 दिसंबर(ब्यूरो) : पंजाब यू टी कर्मचारी व पेंशनर  फ्रंट के आह्वान पर पीडब्ल्यूडी फील्ड एंड वर्कशाप वर्कर यूनियन  जिला पठानकोट,की और से जिला प्रधान सतनाम सिंह अध्यक्षता में मलकपुर में पंजाब सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त किया गया। जिसमें विशेष  सरपरस्त रजिंदर धीमान, सरपरस्त नेकराज शामिल हुए उन्होंने कहां कि पंजाब सरकार ने छठे पे कमिशन में  फील्ड कैटेगरी कर्मचारियों के साथ धोखा किया है उन्होंने कहा कि जो नोटिफिकेशन जारी किया गया है उसमें उनकी पूरी तरह से अनदेखी की गई है उन्होंने कहा की वाटर सप्लाई सेनिटेशन विभाग, नहरी विभाग,पीडब्ल्यूडी विभाग,के फील्ड कर्मचारियों को वेतन आयोग द्वारा समानता नहीं लाई गई है  जिसमें पंजाब सरकार द्वारा जल सप्लाई सैनिटेशन विभाग ,सिंचाई विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग के  फील्ड कर्मचारियों की अन्य विभागों के कर्मचारियों के साथ समानता   ना करने पर रोष व्यक्त किया गया उन्होंने कहा की जल सप्लाई सेनिटेशन विभाग समेत अलग-अलग विभागों के फील्ड कर्मचारी जो कि 1968 से लेकर 2006 तक 29 कैटिगिरिया जिसमें क्लर्क , पटवारी, ग्राम सेवक ,पंचायत सचिव, ड्राफ्टमैन   आदि कैटिगिरिया बराबर स्केल ले रहे थे  लेकिन दिसंबर 2011 में कैबिनेट सब कमेटी मंत्री  के आधार बनी कमेटी जिसने जल सप्लाई सेनिटेशन विभाग के पंपऑपरेटर, फिटर ,वर्कमुंशी, वर्क मिस्त्री आदि अनदेखी करके  अन्य   कैटिगिरिया को 10300 का  स्केल दिया था तथा उच्चयोगिता, तकनीकी योगिता कमियों को पे स्केल    कम दिए गए उन्होंने कहा  कि जूनियर टेक्नीशियन , टेक्नीशियन2  टेक्नि्नीशियन 1, समानता के लिए   कर्मचारियों की मांग 16 वर्षों से पेंडिंग पड़ी है लेकिन यूनियन द्वारा बार-बार अपील करने के बाद भी पंजाब सरकार ने कहा कि जो आनामली रह गई है उसको अगले छठा वेतन में ठीक कर दिया जाएगा लेकिन जल सप्लाई सैनिटेशन कर्मचारियों अन्य कैटेगरी के बराबर पे स्केल नहीं दिया गया जिसके कारण जल सप्लाई सैनिटेशन विभाग, सिंचाई विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग के फील्ड  कर्मचारीी दिसंबर 2011 से लेकर अब तक कम वेतन ले रहे हैं  जबकि बराबर की योगिता तथा कम योगिता  वालों को दिसंबर 2011 में ज्यादा स्केल दिया गया उन्होंने कहा की पे कमीशन के आनामली दूर करके 3.86 के साथ पे स्केल दिया जाए वही जनवरी 2016 से मंगहाई भता 119 प्रतिशत दिया जाए  दिया जाए , वही दर्जा चार कर्मचारियों का मूल वेतन 26 हजार रुपया किया जाए, एसीपी मे कर्मचारियों कोो अगलााा ग्रेड दिया जाए 2019 से लेकर अभी तक मंगवाई भत्ते की बकाया किस्तों को भी जाारी किया जाए  सभी कर्मचारियों को कन्वेंस लोस दिया जाए , पुरानी पेंशन बहाल की जाए,अस्थाई कर्मचारियों को नियमित किया जाए   उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से मांग की है कि जल सप्लाई सैनिटेशन विभाग, नहरी विभाग ,पीडब्ल्यूडी विभाग के फील्ड कर्मचारियों 24 कैटिगिरिया कि आनामली3.86 के साथ दूर की जाए इस  मौके पर इस मौके पर रजिंदर धीमान ,नेक राज, मनोहर लाल, प्रेमलाल,चेयरमैन राजेंद्र कुमार, गुरनाम सिंह, सतीश शर्मा, सुरेंद्र सिंह, हरपाल सिंह  , थुरु राम, सुरेंद्र सिंह,  आशु ,रमेश कुमार, नरेंद्र सिंह, मानसिंह, सुरेंद्र सिंह, राजेश लवली, सुरेंद्र कुमार, रमेश लाल ,जगतार राम, सर्वजीत सिंह, कालाा सिंह आदि उपस्थित थे।

error: copy content is like crime its probhihated