पठानकोट/ सुजानपुर (तरूण सन्होत्रा)
पंजाब सरकार कर्मचारी पेंशनरों की समस्या का हल करेगी – कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारुचक
25,दिसंबर : पीडब्ल्यूडी फील्ड एंड वर्कशॉप वर्कर यूनियन पठानकोट तथा पी एस एस एफ जिला पठानकोट का शिष्टमंडल लाल चंद कटारुचक कैबिनेट मंत्री पंजाब सरकार को आज उनके निवास स्थान पर पंजाब के मुख्यमंत्री के नाम पर कर्मचारियों की मांगों को लेकर मांग पत्र दिया।शिष्टमंडल में पी एस एस एफ के जिला प्रधान रवि दत्त,पीडब्ल्यूडी फील्ड एंड वर्कशॉप वर्कर यूनियन जिला पठानकोट के अध्यक्ष राजिंद्र कुमार,चेयरमैन सतीश शर्मा,सुरेश कुमार,बोध राज,रजिंदर कुमार, रजनीश कुमार,रविंद्र महाजन,सुभाष चंद्र,राजेश सैनी, जगन्नाथ आदि उपस्थित थे।इस मौके पर राजेंद्र कुमार प्रधान पीडब्ल्यूडी फील्ड एंड वर्कशाप वर्कर्स यूनियन,रविदत प्रधान पीएसएसफ जिला पठानकोट, सुभाष चंद्र बोध राज,रजनीश कुमार,सतीष शर्मा ने कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारुचक को मुख्यमंत्री के नाम पर मांग पत्र देकर बताया कि कार्यकारी अधिकारी वाटर सप्लाई सैनिटेशन मंडल पठानकोट द्वारा उन्होंने कहा कि आउटसोर्स को कर्मचारियों के मंडल एक में मात्र 8500 मिल रहा है जबकि मंडल दो में 10453 मिल रहे हैं।उन्होंने कहा कि दोनों मंडलों में एक ही कार्यकारी अभियंता एक ही है तो फिर मंडल दफ्तर एक के आउटसोर्स कर्मचारियों के साथ धोखा रहा है।उन्होंने कहा कि इस अन्याय को दूर करने के लिए 6 जनवरी दिन शुक्रवार को मंडल दफ्तर मलकपुर के बाहर कार्यकारी अधिकारी,एसडीओ प्रदीप शर्मा,गौरव जूनियर इंजीनियर के खिलाफ रोष धरना दिया जाएगा।उन्होंने कहा राकेश कुमार आउटसोर्स कर्मचारी जिसमें 8 महीने लगातार काम किया है उसको बिना वजह से एसडीओ प्रदीप शर्मा,जूनियर इंजीनियर गौरव कुमार द्वारा निकाल दिया गया है,जिसके विरोध में कर्मचारियों द्वारा रोष धरना दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि पंजाब के सीएम भगवंत मान द्वारा पंजाब के 35000 आउटसोर्स,अस्थाई कर्मचारी रेगुलर करने की घोषणा की गई है उसको असली अमलीजामा बनाकर अस्थाई कर्मचारियों को रेगुलर किया जाए।उन्होंने कहा वाटर सप्लाई सैनिटेशन एचओडी लिस्टमेंट डिपार्टमेंट ठेकेदारों 18000 वेतन दिया है जबकि आउटसोर्स कर्मचारियों को मात्र 8500 मिल रहे हैं।उन्होंने कहा कि आउटसौस कर्मचारियों जिला पठानकोट में डिवीजन नंबर 1 डिविजन नंबर 2 में एक रेट करके 10453 दिए जाएं।उन्होंने एचओडी वॉटर सप्लाई सैनिटेशन तथा पंजाब सरकार से मांग कि है कि लिस्टमेंट ठेकेदार कर्मचारी, आउटसॉस कर्मचारियों का वेतन एक सम्मान किया जाए।उन्होंने कहा कि एचओडी वाटर सप्लाई सैनिटेशन द्वारा आउटसोंग्स कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने के लिए कमेटी बनाई गई है लेकिन 6 महीना बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई फैसला नहीं किया गया।उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने कर्मचारियों के साथ जो चुनावी वादे किए हैं उनको पंजाब सरकार शीघ्र पूरे करें जिसके तहत वेतन आयोग की त्रुटियां दूर की जाए,अस्थाई कर्मचारियों को स्थाई किया जाए पुरानी पेंशन स्कीम 1972 रूल के मुताबिक लागू की जाए,पे कमीशन का बकाया जनवरी 2016 से दिया जाए,बकाया डीऐ की किसते दी जाए।इस मौके कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारुचक ने मौके पर ही कार्यकारी अधिकारी महेश कुमार को फोन करके राकेश कुमार आउटसोर्स कर्मचारी को लगाने के लिए आदेश दिए।उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने पुरानी पेंशन के लिए अधिसूचना जारी कर दी है उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन को लागू करने के लिए जो भी कमियां रह गई है उसको दूर किया जाएगा।उन्होंने कहा कि इसी तरह अन्य प्रकार की मांगे कर्मचारियों की पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान हल करेंगे। इस मौके प्रधान रवि दत्त, हरजिंदर कुमार महासचिव वित्त सचिव बोधराज,जीटीयू रजनीश कुमार,रविंद्र महाजन,सुभाष चंद्र जगन्नाथ महासचिव सुरेश कुमार, राजेश सैनी,सुरिंदर सैनी,सिकंदर सिंह,कमल ज्योति,मोहन सिंह,सतीश शर्मा,आदि पदाधिकारी शामिल हुए।