एनटीटीआई ओपन नेशनल ताइक्वोंडो चैंपियनशिप में कृष्णा ताइक्वांडो अकादमी के बच्चों का शानदार प्रदर्शन
गढदीवाला 28 नवंबर (चौधरी) : चंडीगढ़ में हुई एनटीटीआई ओपन नेशनल ताइक्वोंडो चैंपियनशिप में होशियारपुर के कृष्णा ताइक्वांडो अकादमी गढ़दीवाला के चार बच्चों ने भाग लिया। जिसमें उन्होंने 2 गोल्ड,1 सिल्वर व 1 ब्रोंज मेडल जीता।इस अफसर पर कोच विशाल शर्मा ने बताया कि सब जूनियर में चहक गोजरा ने अंडर 29 में गोल्ड मेडल हासिल किया| कैडेट में अंडर 44 में गुरनूर कौर ने ब्रांज मेडल हासिल किया। जूनियर्स में अंडर 42 में सुकृति सेठ ने गोल्ड मेडल व अंडर 52 में सिमरनप्रीत कौर ने सिल्वर मेडल हासिल किया। इस खुशी के मौके पे कोच विशाल शर्मा सब बच्चों को बधाई देते हुए ओर कडी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।